तिहाड़ में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी सुर्खियों में है। वजह मुठभेड़ या फिरौती नहीं, बल्कि अदालत में रखी एक अनोखी याचिका है, जो उसकी पत्नी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने रखी है।
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने कोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा कि वह मां बनना चाहती है, अपने वंश को बढ़ाना है, इसलिए पति के सा छह घंटे की अंतरिम पैरोल दी जाए।
कोर्ट ने पैरोल देने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन न्यायालय दूसरा विकल्प सुझाया है। यानि जठेड़ी को जेल में रहते हुए आईवीएफ प्रक्रिया के लिए जरूरी मेडिकल सैंपल देने की मंजूरी दे दी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वासन की अदालत में सुनवाई के दौरान यह फैसला 9 जून को सुनाया गया। अदालत ने कहा कि आवेदक और उसकी पत्नी अपने वंश को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाना चाहते
कोर्ट ने कहा-जेल प्रशासन को आदेश दिया गया है कि 14 जून की सुबह 6 से 7 बजे के बीच डॉक्टरों की एक टीम को तिहाड़ जेल में प्रवेश की अनुमति दी जाए, ताकि आवश्यक नमूने एकत्र किए जा सकें।
जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी, इस समय गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उपचार करवा रही हैं। जठेड़ी और अनुराधा की शादी पिछले साल मार्च में कोर्ट से मिली सीमित परौल के दौरान हुई थी।
अनुराधा उर्फ मैडम मिंज उर्फ लेडी डॉन राजस्थान की रहने वाली है। अनुराधा का नाम सबसे पहले गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से जुड़ा था। उसके बाद लॉरेंस विश्नोई के साथ भी उसे देखा गया था।
काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी पर संगठित अपराध, रंगदारी लूटपाट और हत्या जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। दोनों राजस्थान के टॉप मोस्ट अपराधी माने जाते हैं।