Hindi

इस लेडी डॉन को चाहिए बच्चा, लेकिन जेल में बंद गैंगस्टर पति, फिर कैसे?

Hindi

तिहाड़ में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी सुर्खियों में

तिहाड़ में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी सुर्खियों में है। वजह मुठभेड़ या फिरौती नहीं, बल्कि अदालत में रखी एक अनोखी याचिका है, जो उसकी पत्नी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने रखी है।

Image credits: social media
Hindi

मां बनना चाहती है लेडी डॉन

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने कोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा कि वह मां बनना चाहती है, अपने वंश को बढ़ाना है, इसलिए पति के सा छह घंटे की अंतरिम पैरोल दी जाए।

Image credits: social media
Hindi

न्यायाधीश ने बताया एक सुरक्षित उपाय

कोर्ट ने पैरोल देने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन न्यायालय दूसरा विकल्प सुझाया है। यानि जठेड़ी को जेल में रहते हुए आईवीएफ प्रक्रिया के लिए जरूरी मेडिकल सैंपल देने की मंजूरी दे दी।

Image credits: social media
Hindi

कोर्ट ने फैसला 9 जून को सुनाया

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वासन की अदालत में सुनवाई के दौरान यह फैसला 9 जून को सुनाया गया। अदालत ने कहा कि आवेदक और उसकी पत्नी अपने वंश को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाना चाहते

Image credits: social media
Hindi

कोर्ट ने तय किया लेडी डॉन के मां बनने का समय

कोर्ट ने कहा-जेल प्रशासन को आदेश दिया गया है कि 14 जून की सुबह 6 से 7 बजे के बीच डॉक्टरों की एक टीम को तिहाड़ जेल में प्रवेश की अनुमति दी जाए, ताकि आवश्यक नमूने एकत्र किए जा सकें।

Image credits: social media
Hindi

इस वक्त कहां है लेडी डॉन मैडम मिंज

जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी, इस समय गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उपचार करवा रही हैं। जठेड़ी और अनुराधा की शादी पिछले साल मार्च में कोर्ट से मिली सीमित परौल के दौरान हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं अनुराधा उर्फ मैडम मिंज लेडी डॉन

अनुराधा उर्फ मैडम मिंज उर्फ लेडी डॉन राजस्थान की रहने वाली है। अनुराधा का नाम सबसे पहले गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से जुड़ा था। उसके बाद लॉरेंस विश्नोई के साथ भी उसे देखा गया था। 

Image credits: social media
Hindi

जठेड़ी और अनुराधा पर कई मामले दर्ज

काला जठेड़ी और अनुराधा  चौधरी पर संगठित अपराध, रंगदारी लूटपाट और हत्या जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। दोनों राजस्थान के टॉप मोस्ट अपराधी माने जाते हैं।

Image credits: Asianet News

NEET टॉपर महेश कुमार किस कोचिंग से पढ़े? कितनी है फीस..क्या है खासियत

देश के 6 शहरों में आसमान उगलता आग, इस सिटी में तो 51 डिग्री तापमान

10th फेल 12th में फेल, जब 5 स्टूडेंट की बदली किस्मत तो बन गए IPS/IPS

‘मोती पाक’ OUT, 'मोती श्री’IN: पाकिस्तान पर राजस्थान की स्वीट स्ट्राइक