Hindi

राजस्थान में पहली ही बारिश में बाढ़: धंसी सड़कें-गिरे मकान, बहीं कारें

Hindi

राजस्थान में मानसून की धांसू एंट्री

राजस्थान में शुरूआत में ही मानसून की धांसू एंट्री हुई है। शुक्रवार से ही प्रदेश के 38 जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं भीलवाड़ा-कोटा में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

सड़कों पर खड़ी कारें डूब गईंं

शुक्रवार को जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, दौसा, सीकर, नागौर, करौली सहित कई जिलों में इस कदर झमाझम बारिश हुई कि सड़कों पर खड़ी कारें डूब गईं। बाइक तो दिखाई ही नहीं दीं।

Image credits: Asianet News
Hindi

कहीं सड़कें धंसी तो कहीं मकान गिरे

शुरूआती में ही बारिश ने अच्छे संकेत दे दिए हैं। पहली बारिश में सड़कें धंस गईं तो कहीं मकान गिरग ए। इतनी नहीं नहीं जयपुर के निचले स्थर पर मकानों में पानी भी भर गया।

Image credits: Asianet News
Hindi

जयपुर में मूसलधार बारिश

जयपुर में मूसलधार बारिश मानसरोवर एरिय में सड़क धंसने से 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिसमें वाहन फंस गए। वहीं, मुहाना मंडी के पास भी जमीन धंसने से ट्रैफिक बाधित हुआ।

Image credits: Asianet News
Hindi

पहली ही बारिश में सीकर के किसान की मौत

सीकर जिले के बोसाणा गांव में बारिश के दौरान एक दुखद हादसा हुआ। 30 वर्षीय किसान रामेश्वर योगी की खेत में पेड़ के नीचे बैठने के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई।

Image credits: Asianet News
Hindi

सड़कें तिनके की तरह बह गईं

बता दें कि जयपुर के चकासू इलाके में 6 इंज बारिश दर्ज की गई।  बीते दो दिन में हुई बारिश से 123 करोड़ रुपए से बनीं सड़कें तिनके की तरह बह गईं।

Image credits: Asianet News

कौन है गांव की ये खूबसूरत लड़की? जिससे योगा सीखने आते हैं विदेशी

राजस्थान को मिला सड़कों का बंपर तोहफ़ा, 1000 KM का काम शुरू

बारिश में राजस्थान के ये 5 शहर जरूर घूमें, खर्च कम...नजारा शानदार

कौन थीं 16 साल की क्षत्राणी हाड़ी रानी, पति को काटकर दिया था अपना सिर