Hindi

कौन है गांव की ये खूबसूरत लड़की? जिससे योगा सीखने आते हैं विदेशी

Hindi

कौन हैं ये योगा गर्ल पल गहलोत

दूनियाभर में 21 जून यानि आज शनिवार को योग दिवस मनाया जा रहा है। 11वें योग दिवस पर पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में योग किया। इस मौके पर जानिए योगा गर्ल पल गहलोत के बारे मे…

Image credits: Our own
Hindi

पल गहलोत योगा में फेमस नाम

वैसे तो राजस्थान में कई योग गुरु हैं जो योग को लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। लेकिन पल गहलोत वह नाम है जो भारत ही नहीं विदेश में योगा सिखाती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सिरोही लड़की इंडोनेशिया सिखाती है योगा

पल गहलोत, राजस्थान के सिरोही जिले की रहने वाली हैं। लेकिन अक्सर वह विदेश में ही रहती हैं। उनका ज्यादातरसमय  इंडोनेशिया में योग सिखाने में गुजरता है।

Image credits: Our own
Hindi

कभी योगा टीचर नहीं बनना चाहती थीं

 पल गहलोत कभी योगा टीचर नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन संयोग से बन गईं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बैंगलुरू में अच्छी खासी नौकरी करती थीं। लेकिन खुद को फिट नहीं रख पा रही थीं

Image credits: Our own
Hindi

लाखों की नौकरी छोड़ शुरू की योगा

खुद को फिट रखने की चाहत ने पल ने लाखों की नौकरी छोड़ दी और आज वह इंटरनेशनल योगा टीचर हैं। उनके विदेशों में लाखों स्टूडेंट हैं। कई देशों में योगा की ट्रेनिंग देने के लिए जाती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

इंडोनेशिया के स्कूल में योगा टीचर

पल गहलोत वर्तमान में इंडोनेशिया के बाली में हाऊस ऑफ ओम स्कूल में बतौर योगा टीचर जॉब करती हैं। इसके अलावा कई देशों के योगा इवेंट में पहुंचती हैं।

Image credits: Asianet News

राजस्थान को मिला सड़कों का बंपर तोहफ़ा, 1000 KM का काम शुरू

बारिश में राजस्थान के ये 5 शहर जरूर घूमें, खर्च कम...नजारा शानदार

कौन थीं 16 साल की क्षत्राणी हाड़ी रानी, पति को काटकर दिया था अपना सिर

इस लेडी डॉन को चाहिए बच्चा, लेकिन जेल में बंद गैंगस्टर पति, फिर कैसे?