Hindi

ये है देश की सबसे खूबसूरत लड़की, जानिए कौन है अजमेर की शीना पाराशर

Hindi

अब मिस यूनिवर्स इंडिया की रेस में शीना

शीना पाराशर ने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025  का ताज अपने नाम किया। अब मिस यूनिवर्स इंडिया में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह खिताब जीत लेगी तो देश की सबसे खूबसूरत लड़की कहलाएगी।

Image credits: Asianet News
Hindi

पैदा हुई तो नर्स ने कहा-हीरोइन जन्मी है

अजमेर में जन्मी शीना का जन्म 9 मार्च 2001 को होली के दिन हुआ था। नर्स ने मां से कहा था- हीरोइन पैदा हुई है। बचपन से शीना को सजने-संवरने और कैटवॉक का शौक था। घर में फैशन शो करती थी।

Image credits: Asianet News
Hindi

पिता चाहते थे कि बेटी खिलाड़ी बने

पिता चाहते थे कि बेटी स्पोर्ट्स में जाए, इसलिए 6वीं से स्टेडियम भेजते थे। लेकिन शीना का मन खेल में नहीं लगा। वह तो मॉडलिंग करना चाहती थी। इसके बाद पूरे परिवार ने शीना का साथ दिया।

Image credits: Asianet News
Hindi

इजिप्ट में भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी है शीना

कॉलेज में शीना 'मिस सोफिया' बनीं इतना ही नहीं मिस राजस्थान, मिस इंडिया और मिस एलिट इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं। वहीं मिस एलिट वर्ल्ड-2024 में इजिप्ट में भारत को रिप्रेजेंट किया।

Image credits: Asianet News
Hindi

पिता को बेटी की लिपस्टिक पसंद नहीं थी

शीना ने गूगल से खुद मॉडलिंग सीखी। ड्रेस, कैटवॉक और सवाल-जवाब की तैयारी खुद की। पिता को लिपस्टिक पसंद नहीं थी, लेकिन शीना मौसी से कॉस्ट्यूम और मेकअप मंगवाकर सपना जीती रहीं।

Image credits: Asianet News
Hindi

इंटरनेशनल मॉडल है शीना

आज शीना कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर रही हैं। उन्होंने ना सिर्फ अजमेर बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है।

Image credits: Asianet News

कौन है 22 साल में IAS बनी ये लेडी अफसर, राजस्थान से झारखंड तक चर्चा

राजस्थान में पहली ही बारिश में बाढ़: धंसी सड़कें-गिरे मकान, बहीं कारें

कौन है गांव की ये खूबसूरत लड़की? जिससे योगा सीखने आते हैं विदेशी

राजस्थान को मिला सड़कों का बंपर तोहफ़ा, 1000 KM का काम शुरू