Hindi

जया किशोरी ने पहली बार बताया किससे करेंगी शादी, मोबाइल में किया सब सेव

Hindi

शादी की लिए तैयार हैं जया किशोरी

देश की प्रसिद्ध कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने एक Media कार्यक्रम में बताया कि वह शादी के लिए तैयार हैं, उन्होंने पहली बार खुलकर बताया कि उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए… 

Image credits: pinterest
Hindi

जया किशोरी ने किया पहली बार बड़ा खुलासा

जया किशोरी ने शादी को लेर अपने विचारों को खुलकर साझा किया। उन्होंने दर्शकों से बातचीत करते हुए कहा-"मुझे शादी बहुत पसंद है, क्योंकि उसमें प्यार, समर्पण और साथ होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

जया किशोरी ने बताया किससे करेंगी वो शादी

जया किशोरी ने कहा- में  विवाह तो करूंगी…लेकिन मैं कोई समझौता नहीं करना चाहती। जब मुझे वह इंसान मिलेगा, जिससे मैं आत्मिक और मानसिक रूप से जुड़ाव महसूस करूं, तभी मैं शादी करूंगी।"

Image credits: Our own
Hindi

शादी की सारी तैयारियां की मोबाइल में सेव

जया किशोरी ने यह भी बताया कि उनके फोन में शादी से जुड़ी सभी तैयारियां एक फोल्डर में सेव हैं। अब उन्हें  मनपसंद दूल्हे की तलाश है। उनका यह खुलासा सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है।

Image credits: pinterest
Hindi

महिलाओं के अपराध क्या बोलीं जया किशोरी

जब उनसे स्त्रियों द्वारा बढ़ते अपराधों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अपराध को लिंग के आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए। चाहे अपराध कोई पुरुष करे या महिला, अपराध सिर्फ अपराध होता है।

Image credits: Our own
Hindi

सोनम रघुवंशी पर क्या बोलीं-जया किशोरी

इंदौर और मेरठ की चर्चित हत्याओं पर कहा, "ऐसी घटनाओं से यह साबित नहीं होता कि सभी महिलाएं या पुरुष गलत हैं। हमें हर व्यक्ति को उसके कर्मों से आंकना चाहिए, न कि उसके लिंग से।"

Image credits: social media
Hindi

समाज और न्याय को निष्पक्ष नजरिया

जया किशोरी की यह साफगोई न केवल युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि रिश्ते, समाज और न्याय को निष्पक्ष नजरिए से देखना समय की मांग है

Image credits: Instagram

IAS अफसर चारू का राजस्थान सफर: तीन बार UPSC पास कर रचा इतिहास

ये है देश की सबसे खूबसूरत लड़की, जानिए कौन है अजमेर की शीना पाराशर

कौन है 22 साल में IAS बनी ये लेडी अफसर, राजस्थान से झारखंड तक चर्चा

राजस्थान में पहली ही बारिश में बाढ़: धंसी सड़कें-गिरे मकान, बहीं कारें