वो लेडी डॉक्टर: जो मरीजों की सेवा करते-करते बन गईं SP और कलेक्टर
Rajasthan Jul 01 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
डॉक्टर से बने कोई IAS तो कोई IPS
डॉक्टर्स डे पर आज बात उन प्रशासनिक अफसरों की जिन्होंने मरीजों की देखभाल करते हुए यूपीएससी की तैयारी की और देखते ही देखते कोई IAS तो कोई IPS अफसर बन गया।
Image credits: Getty
Hindi
अमृता दुहान डॉक्टर से बनीं IPS
अमृता दुहान राजस्थान के कोटा में एसपी हैं। 1983 में जन्मीं अमृता MBBS, एमडी हैं और इसी दौरान उन्होंने UPSC की पढ़ाई भी की। इतनी मेहनत की कि पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रेक कर डाली
Image credits: social media
Hindi
कलेक्टर अर्तिका शुक्ला
राजस्थान के अलवर शहर की वर्तमान कलेक्टर अर्तिका शुक्ला वाराणसी की रहने वाली हैं। दिल्ली के कॉलेज से MBBS करने के बाद UPSC क्रैक किया। उनके दोनों भाई प्रशासनिक सेवा में हैं।
Image credits: Our own
Hindi
डॉक्टर से IAS बनी सौम्या झा
बिहार की रखने वाली IAS सौम्या झा की कहानी भी प्रेरणादायक है। उनके पिता डॉक्टर के बाद आईपीएस बने। वे भी एमबीबीएस करने के बाद यूपीएससी क्रेक कर पहले ही प्रयास में आईएएस बनीं।
Image credits: social media
Hindi
आईपीएस अधिकारी आईपीएस अधिकारी
प्रशाखा माथुर अजमेर की रहने वाली हैं। माथुर 95 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। माथुर ने एमबीबीएस करने के बाद सिविल सेवा चुनी। वे फिलहाल राजस्थान पुलिस में एडीजी स्तर की अधिकारी हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
डॉक्टर अतिदि उपाध्याय
वाराणसी की ही रहने वाले दातों की डॉक्टर अतिदि उपाध्याय की कहानी भी जोश से भरी है। बीडीएस प्रैक्टिस के साथ ही UPSC परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 127 वीं रैंक लाकर आईएएस बन गई।