पूरे देश में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। वहीं राजस्थान में तो यह सीजन टूरिस्टों के लिए सबसे शानदार रहता है। खासकर राज्य का इकलौता हिल स्टेशन इन दिनों स्वर्ग सा नजर आ रहा है।
Image credits: Asianet News
Hindi
माउंट आबू की ताजगी मन मोह लेती है
दरअसल, हम बात कर रहे हैं माउंट आबू की, जहां हर दिशा में फैली पहाड़ियां और ताजगी से भरी हवा मन मोह लेती हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
माउंट आबू की सड़क धुंध और हरियाली से सजी
मानसून आते ही सड़कें अब धुंध और बारिश से सज चुकी हैं। हर मोड़ पर प्रकृति की नई तस्वीर देखने को मिलती है। हरियाली से ढंके पेड़ लहराते हैं और पक्षियों की चहचहाहट गूंजती है।
Image credits: Asianet News
Hindi
माउंट आबू एक जादुई एहसास
सुकून भरे मौसम में माउंट आबू एक जादुई एहसास देता है। बारिश की फुहारों में झीलें और घाटियां और भी खूबसूरत नजर आ रही है। घूमने के लिए यह समय सबसे बेहतरीन है।
Image credits: Asianet News
Hindi
माउंट आबू का वीडियो वायरल
प्राकृतिक झरने अब पूरे वेग से बहने लगे हैं। हरियाली और नमी से भरी मिट्टी की खुशबू हर कोना महका रही है। सिरोही स्थित माउंट आबू की सड़का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल ह रहा है।