Rajasthan

जयगढ़ फोर्ट की शान तोप

राजस्थान के जयपुर में अरावली की पहा​ड़ी पर जयगढ़ फोर्ट स्थित है। यहां एशिया की सबसे बड़ी तोप है। जो इस किले की शान है।

Image credits: social media

40 साल पहले बना पर्यटन केंद्र

जयगढ़ फोर्ट को 40 साल पहले पर्यटन केंद्र घोषित किया गया था। तब से यहां देश विदेश से लोग आते हैं। यहां किला घूमने के साथ ही पर्यटक तोप को भी नजदीक से निहारते नजर आते हैं।

Image credits: social media

एशिया की सबसे बड़ी तोप

जयगढ़ फोर्ट में एशिया की सबसे बड़ी तोप है। हैरानी की बात तो यह है कि इसे बनाने के लिए यहीं पर कारखाना भी तैयार किया गया था।

Image credits: social media

जयगढ़ के किले में खजाना

लोगों व इतिहासकारों का मानना है कि जयगढ़ के किले में खजाना है। जिससे राजा जयसिंह ने भी जयपुर का विकास किया था। लेकिन आज तक वह खजाना किसी को नहीं मिला।

Image credits: social media

तोप के एक गोले से बना तालाब

ये तोप एक बार चलाई गई थी। जिसका गोला 35 किलोमीटर दूर जहां गिरा वहां तालाब बन गया था।

Image credits: social media

तोप का नाम जयबाण तोप

जयगढ़ का किला आमेर किले के पास राजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने तैयार करवाया था। सुरक्षा के लिए इस तोप का निर्माण करवाया था। जिसका नाम जयबाण तोप रखा था।

Image credits: social media

50 टन की है तोप

तोप का वजन 50 टन है, जिसकी नली की 31 फीट से अधिक लंबी है। इसके सामने इंसान भी खड़ा होता है तो वह छोटा सा नजर आता है।

Image credits: social media

2 दिन मनेगा जश्न

इस किले पर जयपुर के राज परिवार द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। जिसके तहत दो दिन तक विभिन्न आयोजन होंगे। जिसे देखने के लिए हजारों लोग भी पहुंचेंगे।

Image credits: social media