बालकनाथ के मुख्यमंत्री की चर्चाओं के बीच उनका मस्तनाथ मठ भी चर्चा में आ गया है, जो अंदर से एकदम महल की तरह दिखता है।
बालकनाथ राजस्थान के तिजारा विधानसभा सीट से विधायक हैं लेकिन उनका शिक्षा-दीक्षा का मठ हरियाणा में है। बालकनाथ रोहतक के मस्तनाथ मठ के प्रमुख हैं।
यह मठ दिल्ली से रोहतक जाने वाले हाईवे पर बना हुआ है। जिसमें एक यूनिवर्सिटी भी चलती है। इसमें करीब 35 कोर्स भी करवाए जाते हैं।
इस मठ का गोरखपुर की पीठ से कोई भी संबंध नहीं है। लेकिन बाबा गोरखनाथ वहां लंबे समय तक रहे थे ऐसे में वहां मठ का निर्माण करवाया गया।
रोहतक के इस भव्य मठ का निर्माण करीब 300 से 400 साल पहले हुआ। जब संत मस्तनाथ यहां आए थे। मठ वाली जगह में एक समाधि के ऊपर विशाल मंदिर भी बनवाया हुआ है।
बता दें कि इस जगह बने कई कमरे ऐसे हैं जो बिल्कुल एक महल की तरह लगते हो। उनमें लाखों रुपए के झूमर और विंटेज फर्नीचर लगा हुआ है।