श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी गांव में अंतिम संस्कार हो गया। तीन चचेरे भाइयों ने गोगामेड़ी को मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार के दौरान गोगामेड़ी के पैतृक गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। श्रद्धांजलि देने के लिए लोग सुबह से ही जुटने लगे थे।
जैसे ही गोगामेड़ी का शव उनके गांव पहुंचा तो मातम छा गया। वहीं सुखदेव दादा अमर रहे के नारे लगे। अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।
गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन करने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। केवल हनुमानगढ़ ही नहीं बल्कि राजस्थान के सभी जिलों से लोग अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।
वहीं अब इस मामले में अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने फरार चल रहे दोनों आरोपी रोहित और नितिन पर 5-5 लाख रुपए का इनाम रखा है।
राजस्थान के अलावा पांच राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं अभी पूरे मामले में नया मोड़ सामने आया है। दोनों आरोपी हत्या के बाद दिल्ली की तरफ फरार हो गए।