करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आईये जानते हैं कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर को हुई। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। इस गैंग के काम रोहित गोदारा निपटाता है।
रोहित गोदारा राजस्थान के एक छोटे से गांव का रहने वाला है। जो सिर्फ 10 वीं कक्षा तक पढ़ा। इसके बाद वह मैकेनिक का काम करने लगा था।
राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे के कपूरीसर गांव निवासी रोहित गोदारा पढ़ाई में कमजोर था, वह दसवीं के बाद स्कूल ही नहीं गया था।
छोटे से गांव में रहने वाला रोहित गोदारा, स्कूल ड्रॉप आउट है। उसका कनाडा में ठिकाना है और उसके हाथ के नीचे कई शार्प शूटर काम करते हैं।
बीकानेर की एसपी तेजस्वनी गौतम और उनकी टीम ने 24 चौबीस घंटे में उससे ताल्लुक रखने वाले 65 बदमाश पकड़े हैं।
रोहित के पिता ने उसे मोबाइल मैकेनिक का काम सिखाया। फिर उसने पहले गांव में दुकान खोली लेकिन नहीं चली तो फिर बड़े कस्बे दुकान खोली थी।
रोहित गोदारा पर बीकानेर के सदर थाना इलाके में जानलेवा हमले का पहला केस दर्ज हुआ, फिर दूसरा केस महिला थाने में दर्ज हुआ।
साल 2015 में जेल से जमानत पर आया और फिर अपराध की दुनिया में कदम रखा। फिरौती, वसूली, लूटपाट में उसके नाम आने लगे। फिर रोहित गोदारा ने गैंग बना ली।
2020 में दो गैंगस्टर्स हादसे में मारे गए। रोहित ने उनकी गैंग को खुद में मिला लिया और उसकी गैंग बड़ी हो गई। जेल में उसकी मुलाकात संपत और लॉरेंस से हुई। फिर वह बड़ा डॉन बन गया।
रोहित जेल गया तो वहां पर मोनू सिंह, सलमान भट्टा, देवेन्द्र जैसे बदमाशों के संपर्क में आया।
अब गैैंगस्टर जेल से ऑर्डर करते हैं तो रोहित गोदारा बाहर काम निपटाता है.....। फिलहाल विदेश में है। मूसेवाला की हत्या के बाद से उसे पूरा देश जानने लग गया है।