Rajasthan

गांव में रहने वाला रोहित गोदरा जानिये कैसे बना सबसे बड़ा डॉन

Image credits: social media

सुखदेव सिंह की हत्या

करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आईये जानते हैं कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा।

Image credits: social media

5 दिसंबर को हुई हत्या

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर को हुई। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। इस गैंग के काम रोहित गोदारा निपटाता है। 

Image credits: social media

छोटे से गांव में बीता बचपन

रोहित गोदारा राजस्थान के एक छोटे से गांव का रहने वाला है। जो सिर्फ 10 वीं कक्षा तक पढ़ा। इसके बाद वह मैकेनिक का काम करने लगा था।

Image credits: social media

रोहित पढ़ने में था कमजोर

राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे के कपूरीसर गांव निवासी रोहित गोदारा पढ़ाई में कमजोर था, वह दसवीं के बाद स्कूल ही नहीं गया था।

Image credits: social media

रोहित के अंडर में शार्प शूटर

छोटे से गांव में रहने वाला रोहित गोदारा, स्कूल ड्रॉप आउट है। उसका कनाडा में ठिकाना है और उसके हाथ के नीचे कई शार्प शूटर काम करते हैं।

Image credits: social media

65 बदमाशों को पकड़ा

बीकानेर की एसपी तेजस्वनी गौतम और उनकी टीम ने 24 चौबीस घंटे में उससे ताल्लुक रखने वाले 65 बदमाश पकड़े हैं।

Image credits: social media

गांव और कस्बे में खोली दुकान

रोहित के पिता ने उसे मोबाइल मैकेनिक का काम सिखाया। फिर उसने पहले गांव में दुकान खोली लेकिन नहीं चली तो फिर बड़े कस्बे दुकान खोली थी।

Image credits: Getty

जानलेवा हमले से शुरुआत

रोहित गोदारा पर बीकानेर के सदर थाना इलाके में जानलेवा हमले का पहला केस दर्ज हुआ, फिर दूसरा केस महिला थाने में दर्ज हुआ।

Image credits: social media

2015 में बनाई गैंग

साल 2015 में जेल से जमानत पर आया और फिर अपराध की दुनिया में कदम रखा। फिरौती, वसूली, लूटपाट में उसके नाम आने लगे। फिर रोहित गोदारा ने गैंग बना ली।

Image credits: social media

ऐसे बना बड़ा डॉन

2020 में दो गैंगस्टर्स हादसे में मारे गए। रोहित ने उनकी गैंग को खुद में मिला लिया और उसकी गैंग बड़ी हो गई। जेल में उसकी मुलाकात संपत और लॉरेंस से हुई। फिर वह बड़ा डॉन बन गया।

Image credits: Getty

जेल में बदमाशों से सम्पर्क

रोहित जेल गया तो वहां पर मोनू सिंह, सलमान भट्टा, देवेन्द्र जैसे बदमाशों के संपर्क में आया।

Image credits: Getty

विदेश में गैंगस्टर

अब गैैंगस्टर जेल से ऑर्डर करते हैं तो रोहित गोदारा बाहर काम निपटाता है.....। फिलहाल विदेश में है। मूसेवाला की हत्या के बाद से उसे पूरा देश जानने लग गया है।

Image credits: social media