Rajasthan

जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं महंत बालकनाथ

Image credits: Social media

राजस्थान में CM पद के प्रबल दावेदार हैं महंत बालकनाथ

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अलवर की तिजारा सीट से जीते बीजेपी के महंत बालकनाथ मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

Image credits: Social media

बाबा बालकनाथ के पास 13.79 लाख रुपए की संपत्ति

39 साल के महंत बालकनाथ के पास करीब 13.79 लाख रुपए की संपत्ति है, जिसका जिक्र उन्होंने चुनाव के समय नामांकन भरते समय किया था।

Image credits: Social media

2019 में महज 3.52 लाख रुपए के मालिक थे बालकनाथ

इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में जब उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया था, तब महंत बालकनाथ के बैंक अकाउंट में 3.52 लाख रुपए थे।

Image credits: Social media

सांसद बनने के बाद हुआ संपत्ति में इजाफा

हालांकि, सांसद का वेतन मिलने के बाद उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ और अब ये बढ़कर 13 लाख 79 हजार 558 रुपए हो गई है।

Image credits: Wikipedia

39 साल के हैं महंत बालकनाथ

बाबा बालकनाथ का जन्म 16 अप्रैल, 1984 को राजस्थान के अलवर जिले में स्थित कोहराना गांव में हुआ। वे यादव किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Image credits: Wikipedia

नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी के महंत हैं बालकनाथ

बालकनाथ अविवाहित हैं और नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी रोहतक स्थित बोहर के महंत हैं। इस मठ की रोहतक में यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल, अस्पताल समेत बहुत बड़ा साम्राज्य है।

Image credits: Wikipedia

12वीं तक पढ़े हैं बाबा बालकनाथ

बाबा बालकनाथ की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से हायर सेकेंडरी यानी 12वीं की पढ़ाई की है।

Image credits: Wikipedia

नाथ संप्रदाय के आठवें संत हैं बाबा बालकनाथ

महंत बालक नाथ योगी हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के आठवें संत है। बालक नाथ योगी बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं।

Image credits: Wikipedia