राजस्थान में सीएम की रेस में कई दिग्गज नेता शामिल हैं। ऐसे में आलाकमान ने सीएम को चुनने के लिए तीन पर्यवेक्षकों को भेजा है।
राजस्थान में सीएम को चुनने के लिए जो तीन पर्यवेक्षक भेजे गए हैं उनमें से एक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दूसरे विनोद तावड़े और तीसरा नाम राज्यसभा सांसद सरोज पांडे हैं।
पीएम मोदी ने तीनों राज्यों में पर्यवेक्षक भेजे हैं। जो विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और सीएम को चुनने में अहम भूमिका निभाएंगे।
राजस्थान आ रहे तीनों पर्यवेक्षकों में एक दबंग महिला नेता सरोज पांडे है। जो राजस्थान में भाजपा नेताओं से कई बार मिल चुकी हैं।
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ है। वे 2000 और 2005 में लगातार दो बार मेयर रह चुकी है। 2009 में वे विधानसभा चुनाव जीती थी।
सरोज पांडे साल 2013 में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी जा चुकी हैं। उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
सरोज पांडे को 2018 में राज्यसभा सांसद चुना गया। वे एक ही समय में मेयर, विधायक और सांसद की जिम्मेदारी संभालने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं।
सरोज पांडे ने अपने समय में सर्वश्रेष्ठ मेयर का खिताब जीता है। सरोज पांडे संगठन की विश्वास पात्र नेताओं में से एक है। ऐसे में उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।