Hindi

कौन है घूंघट वाली मिस्ट्री वूमन, जो गोगामेड़ी की हत्या वक्त वहां पर थी

Hindi

सुखदेव हत्याकांड में मिस्ट्री वूमन कौन

सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्यारे चंडीगढ़ से पकड़ लिए गए हैं। इस बीच में एक मिस्ट्री वूमन सामने आई है जो गोगामेड़ी की हत्या के समय वहीं पर मौजूद थी।

Image credits: social media
Hindi

11 साल पहले सुखदेव से की थी शादी

इस महिला का नाम सपना सोनी है, जो खुद को सुखदेव सिंह की पत्नी बताती है। उनका कहना है वो 11 साल से सुखदेव के साथ है। उनके एक बेटा भी है जिसकी उम्र 8 साल है।

Image credits: social media
Hindi

दोनों एक साथ रहते थे

सपना सोनी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह काफी समय से जयपुर के श्याम नगर वाले मकान में सुखदेव सिंह के साथ रह रही है।

Image credits: social media
Hindi

सपना ने एक-एक गोली की सुनी थी आवाज

जिस समय गोगामेड़ी का मर्डर हुआ था उस समय सपना घर के अंदर मौजूद थी। उसने एक गोली की आवाज सुनी और चीखते हुए बाहर आई तो सुखदेव खून से लथपथ हालत में मिले थे।

Image credits: social media
Hindi

सपना ही सुखदेव को अस्पताल लेकर गई थी

सपना का कहना है कि वही सुखदेव सिंह को अस्पताल लेकर पहुंची थी। आसपास के लोगों ने मदद की थी। जब वो बाहर आई तो हत्यारे फरार हो चुके थे।

Image credits: social media
Hindi

सपना की तस्वीरें हो रहीं वायरल

फिलहाल सपना के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर सपना को ट्रॉल भी दिया जा रहा है।

Image credits: google
Hindi

सुखदेव सिंह ने एक नहीं तीन शादियां की थी

सुखदेव सिंह ने एक नहीं तीन शादियां की थी । तीनों ही शादियां समाज से छुपाकर बिना रीत रिवाज की थी । एक सपना दूसरी शीला तो तीसरी शकुंतला है।

Image credits: google

सुखदेव गोगामेड़ी की एक नहीं 3 पत्नियां, इस महिला ने बताए कई सीक्रेट

महल की तरह है बालकनाथ का मठ, अंदर यूनिवर्सिटी भी...अक्षरधाम जैसा नजारा

फूलों से सजा मठ-बन रहे लड्डू...क्या बालकनाथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री

ये महिला चुनेगी राजस्थान का CM, जानिए कौन हैं सरोज पांडे?