जयपुर हादसे की 7 सबसे खतरनाक तस्वीर, जो सामने आया वो हो गया चकनाचूर
Rajasthan Nov 03 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:x.com
Hindi
जयपुर में सड़क पर बिछी लाशें
जयपुर के लोहामंडी रोड पर सोमवार दोपहर जो दृश्य दिखा उसने पूरे राजस्थान ही नहीं देश को झकझोर दिया। कैसे मौत बनकर दौड़े एक डंपर ने 13 लोगों को मौत की नींद सुला दिया।
Image credits: x.com
Hindi
हादसे की यह तस्वीर दिल दहला देने वाली
जयपुर में डंपर हादसा कितना भयानक था, यह तो आप इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। कैसे ड्राइवर ने शराब के नशे में ट्रक चलाया और सड़क पर लाशें बिछा दीं।
Image credits: x.com
Hindi
युवक की सिर्फ एक टांग दिखी
जयपुर के लोहामंडी रोड पर हुए हादसे की यह तस्वीर दिल दहला देने वाली है। जब डंपर ने युवक को टक्कर मारी तो वह कई फीट उछलकर गिरा और एक कार के नीचे आ गया। उसका सिर्फ पैर दिख रहा था।
Image credits: x.com
Hindi
मृतकों के हो गए टुकड़े-टुकड़े
जयपुर हादसे में मरने वालों में कई मृतकों के तो शरीर के पूरे अंग गायब हो गए। हादसा होते ही किसी का सिर कट गया-किसी का धड़ ही बचा था। तो किसी के हाथ-पैर अलग अलग थे।
Image credits: x.com
Hindi
डंपर के नीचे दबा युवक
जयपुर हादसे की तस्वीर में एक युवक डंपर के टायर के नीचे दबा दिख रहा है। लोग जब तक उसे बचाने के लिए भागे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Image credits: Asianet News
Hindi
दिवाली की खुशियों में आया मातम
जयपुर हादसे में मारे गए कुछ लोग दिवाली मनाने अपने परिवार के पास आए हुए थे। वह वापस जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।