Rajasthan

चीन के बाद भारत में है वर्ल्ड की दूसरी सबसे लंबी दीवार, जानिए कहां...

Image credits: Our own

आज से शुरू हो रहा कुंभलगढ़ महोत्सव

राजस्थान में शुक्रवार से शुरू हो रहा कुम्भलगढ़ महोत्सव। इस किले में आकर आप महाराणा प्रताप की वीरता को जरूर महसूस करेंगे। यहां महाराणा प्रताप के कई किस्से भी सुनने को मिलेंगे। 

Image credits: Our own

करीब 36 किमी लंबी है कुंभलगढ़ किले की ये ऐतिहासिक दीवार

राजस्थान के राजसमंद जिले में है कुंभलगढ़ किला। कुंभलगढ़ में चीन के बाद विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है। यह करीब 36 किलोमीटर लंबी बताई जाती है।

Image credits: Our own

कुंभलगढ़ में हेरिटेज थीम पर बने हैं कई रिजॉर्ट

कुंभलगढ़ में हेरिटेज थीम पर अलग-अलग कई रिजॉर्ट भी बने हुए हैं। 3 दिसंबर तक यहां कुंभलगढ़ फेस्टिवल का भी आयोजन है जिसमें काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।

Image credits: Our own

कंभलगढ़ के रिजॉर्ट महंगे लेकिन अरावली की पहाड़ियां मोहती हैं मन

कुंभलगढ़ में बने कई रिसोर्ट का किराया काफी महंगा है, लेकिन चारों ओर अरावली की पहाड़ियां यहां आने वालों का मन मोह लेती है। यहां किराया 5 हजार से लेकर लाखों रुपए तक है।

Image credits: Our own

मेवाड़ का यह स्थान कई रजवाड़ों का इतिहास समेटे है

मेवाड़ की यह जगह अपने आप में कई राजा, रजवाड़ों का इतिहास समेटे हुए है। पर्यटकों का यह काफी पसंदीदा क्षेत्र है।

Image credits: Our own

कुंभलगढ़ महोत्सव में होती है सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

कुंभलगढ़ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है। महोत्सव में देश के साथ ही विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं। 

Image credits: socail media