राजस्थान में शुक्रवार से शुरू हो रहा कुम्भलगढ़ महोत्सव। इस किले में आकर आप महाराणा प्रताप की वीरता को जरूर महसूस करेंगे। यहां महाराणा प्रताप के कई किस्से भी सुनने को मिलेंगे।
राजस्थान के राजसमंद जिले में है कुंभलगढ़ किला। कुंभलगढ़ में चीन के बाद विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है। यह करीब 36 किलोमीटर लंबी बताई जाती है।
कुंभलगढ़ में हेरिटेज थीम पर अलग-अलग कई रिजॉर्ट भी बने हुए हैं। 3 दिसंबर तक यहां कुंभलगढ़ फेस्टिवल का भी आयोजन है जिसमें काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।
कुंभलगढ़ में बने कई रिसोर्ट का किराया काफी महंगा है, लेकिन चारों ओर अरावली की पहाड़ियां यहां आने वालों का मन मोह लेती है। यहां किराया 5 हजार से लेकर लाखों रुपए तक है।
मेवाड़ की यह जगह अपने आप में कई राजा, रजवाड़ों का इतिहास समेटे हुए है। पर्यटकों का यह काफी पसंदीदा क्षेत्र है।
कुंभलगढ़ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है। महोत्सव में देश के साथ ही विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं।