Hindi

Owner Killing : जमीन के लिए पिता ने बेटे की हत्या कर खुद को मारी गोली

Hindi

राजस्थान में जमीन विवाद

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित पीली​बंगा के गोलूवाला क्षेत्र में जमीन विवाद में पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

Image credits: social media
Hindi

जमीन बेचने की बात पर विवाद

सब्जी विक्रेता रामस्वरूप सिंवर अपनी जमीन बेचना चाहता था। उसकी पत्नी और बेटा नहीं बेचने दे रहे थे। इस कारण शनिवार रात को 18 साल के बेटे सौरभ को गोली मारी फिर खुद भी सुसाइड कर लिया।

Image credits: social media
Hindi

बाप बेटे करते थे दुकान

रामस्वरूप लिखमीसर गांव में सब्जी की दुकान करता था। उसका पुत्र सौरभ विद्यार्थी था। वह स्कूल से आने के बाद पिता की दुकान पर काम में सहयोग करता था।

Image credits: social media
Hindi

गांव में छाया मातम

बाप बेटे की मौत के कारण गांव में मातम पसर गया। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ऐसे में गांव वालों की आंखें भी इस हादसे से नम हैं। मृतक का बड़ा बेटा विमंदित अंतिम संस्कार करेगा।

Image credits: social media
Hindi

घर में खून ही खून

इस गोलीकांड की वजह से घर में खून ही खून फैल गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेजा गया। इस घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया।

Image credits: social media

Rajasthan दौसा SP बनीं IPS रंजिता शर्मा, इन्हें मिला था स्वार्ड ऑफ ऑनर

ये है Kota राजस्थान की UPSC टॉपर IAS पूजा पार्थ, पति है दबंग IPS अफसर

Sonarika Bhadoria : तेलुगू एक्ट्रेस को जिम में प्यार, Hotel में शादी

मरने के लिए आंध्रप्रदेश में शेरों के बीच कूदा युवक 2 मिनट में खेल खत्म