राजस्थान के अलवर का एक युवक आंध्रप्रदेश में स्थित चिड़ियाघर में बने शेरों के बाड़े में कूद गया। जहां बब्बर शेर ने दो मिनट में ही उसकी गर्दन पकड़कर मरोड़ दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
38 साल के युवक का नाम प्रहलाद है। वह आंध्रा में स्थित श्री वेंकटेश्वर चिड़ियाघर गया था। वहीं उसने सुसाइड करने के मन से फटाफट शेरों के पिंजरे में कूदकर अपनी जान दे दी है।
शेरों का पिंजरे में 6 फीट उंची तार फेंसिंग लगी थी। यहां पास आना भी मना था। लेकिन युवक अचानक तार फेंसिंग पर चढ़कर शेरों के बाड़े में कूद गया।
जैसे ही युवक पिंजरे में कूदा तो बब्बर शेर ने उसकी गर्दन चटकाकर 2 मिनट में खेल खत्म कर दिया। अब युवक का शरीर अलवर लाया जा रहा है। शेर ने युवक का शरीर फाड़ दिया है।
चिड़ियाघर के स्टॉफ ने मृत युवक के शरीर को शेरों को नहीं खाने दिया और तत्काल उसे बाहर निकाल लिया। घटना 15 फरवरी शाम 4 बजे की है। जिसकी जानकारी घरवालों को तत्काल दी।
जिस बाड़े में युवक कूदा था, उसमें कई शेर हैं। अगर थोड़ी भी देर होती तो वे युवक के शरीर को खाने लग जाते। ऐसे में उसका शव भी राजस्थान लाना मुश्किल हो जाता।
पिंजरे में कूदते ही 8 साल के नर शेर ने युवक की गर्दन जबड़े से पकड़कर मरोड़ दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शरीर भी शेर ने फाड़ डाला। जानकारी मिलते ही घरवाले शव को लेने निकल गए हैं।