Hindi

मरने के लिए आंध्रप्रदेश में शेरों के बीच कूदा युवक 2 मिनट में खेल खत्म

Hindi

शेरों के बीच कूदा युवक

राजस्थान के अलवर का एक युवक आंध्रप्रदेश में स्थित चिड़ियाघर में बने शेरों के बाड़े में कूद गया। जहां बब्बर शेर ने दो मिनट में ही उसकी गर्दन पकड़कर मरोड़ दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

मरने के लिए कूदा था युवक

38 साल के युवक का नाम प्रहलाद है। वह आंध्रा में स्थित श्री वेंकटेश्वर चिड़ियाघर गया था। वहीं उसने सुसाइड करने के मन से फटाफट शेरों के पिंजरे में कूदकर अपनी जान दे दी है।

Image credits: Getty
Hindi

शेरों के बाड़े में कूद गया युवक

शेरों का पिंजरे में 6 फीट उंची तार फेंसिंग लगी थी। यहां पास आना भी मना था। लेकिन युवक अचानक तार फेंसिंग पर चढ़कर शेरों के बाड़े में कूद गया।

Image credits: Getty
Hindi

चटका दी गर्दन, फाड़ दिया शरीर

जैसे ही युवक पिंजरे में कूदा तो बब्बर शेर ने उसकी गर्दन चटकाकर 2 मिनट में खेल खत्म कर दिया। अब युवक का शरीर अलवर लाया जा रहा है। शेर ने युवक का शरीर फाड़ दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

चिड़ियाघर के स्टॉफ ने नहीं खाने दिया

चिड़ियाघर के स्टॉफ ने मृत युवक के शरीर को शेरों को नहीं खाने दिया और तत्काल उसे बाहर निकाल लिया। घटना 15 फरवरी शाम 4 बजे की है। जिसकी जानकारी घरवालों को तत्काल दी।

Image credits: Getty
Hindi

चिड़ियाघर में कई शेर

जिस बाड़े में युवक कूदा था, उसमें कई शेर हैं। अगर थोड़ी भी देर होती तो वे युवक के शरीर को खाने लग जाते। ऐसे में उसका शव भी राजस्थान लाना मुश्किल हो जाता।

Image credits: Getty
Hindi

8 साल के शेर ने 38 साल के युवक को मार दिया

पिंजरे में कूदते ही 8 साल के नर शेर ने युवक की गर्दन जबड़े से पकड़कर मरोड़ दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शरीर भी शेर ने फाड़ डाला। जानकारी मिलते ही घरवाले शव को लेने निकल गए हैं।

Image credits: Getty

फौज से पुलिस में आए इस IPS की देश भर में चर्चा, एक आदेश से बने सिंघम

स्कॉर्पियो की उड़ी धज्जियां, गाड़ी काटकर निकाली डॉक्टर सहित 5 लाशें

सोनिया गांधी के पास है कितनी संपत्ति, भारत से इटली तक करोड़ों की दौलत

करोड़पति किसान: बंजर जमीन से कमाता करोड़ों, बिना पानी के करता है खेती