किसानों ने एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन शुरू कर दिया है। इसी बीच हम आपको राजस्थान के एक ऐसे किसान के बारे में बता रहे हैं जो रेगिस्तान में खेती करके करोड़ों रुपए कमा रहा है।
राजस्थान का रेगिस्तान जहां लोगों ठीक से पीने का पानी भी बड़ी मुश्किल से नसीब होता है। लेकिन यहां हरीश नाम का एक किसान बंजर भूमि में एलोवेरा उगाकर हर साल ढाई करोड़ रुपए कमा रहा है।
हरीश जैसलमेर के चेलक गांव का रहने वाला है। इनके उगाए हुए एलोवेरा की डिमांड इतनी ज्यादा कि वह विदेशों जा रहे हैं। जिनकी कहानी देश के किसानों के लिए प्रेरणादायक हैं।
1989 में जन्में हरीश पांच बहनों में इकलौते भाई हैं। इनके पिता रुपाराम जलदाय विभाग में चीफ इंजीनियर पद से रिटायर हुए हैं। हरीश ने भी पिता की तरह इंजीनियरिंग की है।
हरीश की 2013 में सरकारी नौकरी भी लग गई। लेकिन उनका मन नहीं लगा, बस पापा के कारण कुछ दिन नौकरी की। फिर उन्होंने आधुनिक तरीके से खेती करने की योजना बनाई।
हरीश ने अपनी करीब 600 बीघा जमीन और आसपास के लोगों की करीब 300 बीघा जमीन सहित कुल 900 बीघा जमीन पर एलोवेरा अनार और जैतून आदि की खेती करने लगे।
हरीश के लिए एलोवेरा सफलता का मंत्र बन गया। फिर वो उसकी ही खेती करने लगे। वर्तमान में उनके यहां 20 लाख एलोवेरा के पौधे लगे हुए हैं।