Rajasthan

करोड़पति किसान: बंजर जमीन से कमाता करोड़ों, बिना पानी के करता है खेती

Image credits: GOOGLE

दिल्ली में डटे पंजाब के किसान

किसानों ने एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन शुरू कर दिया है। इसी बीच हम आपको राजस्थान के एक ऐसे किसान के बारे में बता रहे हैं जो रेगिस्तान में खेती करके करोड़ों रुपए कमा रहा है।

Image credits: social media

बंजर भूमि से कर रहा करोड़ों की कमाई

राजस्थान का रेगिस्तान जहां लोगों ठीक से पीने का पानी भी बड़ी मुश्किल से नसीब होता है। लेकिन यहां हरीश नाम का एक किसान बंजर भूमि में एलोवेरा उगाकर हर साल ढाई करोड़ रुपए कमा रहा है।

Image credits: social media

जैसलमेर के रहने वाले हैं हरीश

हरीश जैसलमेर के चेलक गांव का रहने वाला है। इनके उगाए हुए एलोवेरा की डिमांड इतनी ज्यादा कि वह विदेशों जा रहे हैं। जिनकी कहानी देश के किसानों के लिए प्रेरणादायक हैं।

Image credits: social media

किसान से की है इंजीनियरिंग

1989 में जन्में हरीश पांच बहनों में इकलौते भाई हैं। इनके पिता रुपाराम जलदाय विभाग में चीफ इंजीनियर पद से रिटायर हुए हैं। हरीश ने भी पिता की तरह इंजीनियरिंग की है।

Image credits: social media

सरकारी नौकरी छोड़कर शुरू की किसानी

हरीश की 2013 में सरकारी नौकरी भी लग गई। लेकिन उनका मन नहीं लगा, बस पापा के कारण कुछ दिन नौकरी की। फिर उन्होंने आधुनिक तरीके से खेती करने की योजना बनाई।

Image credits: social media

900 बीघा जमीन पर एलोवेरा की खेती

हरीश ने अपनी करीब 600 बीघा जमीन और आसपास के लोगों की करीब 300 बीघा जमीन सहित कुल 900 बीघा जमीन पर एलोवेरा अनार और जैतून आदि की खेती करने लगे।

Image credits: social media

20 लाख एलोवेरा के पौधे

हरीश के लिए एलोवेरा सफलता का मंत्र बन गया। फिर वो उसकी ही खेती करने लगे। वर्तमान में उनके यहां 20 लाख एलोवेरा के पौधे लगे हुए हैं।

Image credits: google