राजस्थान के बीकानेर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है।
हादसे में जिन लोगोंं की मौत हुई है। वे गुजरात से शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के श्रीगंगानगर आए थे। लौटने के दौरान हादसा हो गया। जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है।
घटना गुरुवार देर रात की है। बताया जा रहा है ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रक में जा घुसी, जिससे गाड़ी की धज्जियां उड़ गई।
गाड़ी में सवार लोगों के शव इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि उन्हें गाड़ी काट काटकर निकाला गया। फिलहाल सभी शव जिला अस्पताल में रखे गए हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
बीकानेर में नोखा में भारतमाला सड़क हुए हादसे में गुजरात के डॉक्टर प्रतीक, उनकी पत्नी हेतल, उनकी दो साल की बेटी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूजा, उनके पति सवार थे।
हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। गाड़ी को क्रेन की सहायता से अलग किया गया। पुलिस का मानना है कि नींद की झपकी के कारण हादसा हुआ है।