Hindi

सोनिया गांधी के पास है कितनी संपत्ति, भारत से इटली तक करोड़ों की दौलत

Hindi

राजस्थान से राज्यसभा का नामांकन

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 14 फरवरी को राजस्थान से राज्यसभा का नामांकन दाखिल किया है। इसी बीच उन्होंने अपना एफिडेविट पेश किया। जिसमें  उनकी संपत्ति का पता चला है।

Image credits: social media
Hindi

सोनिया की इटली में भी प्रॉपर्टी

सोनिया गांधी के एफिडेविट के आधार पर सामने आया है कि उनके पास केवल इंडिया ही नहीं बल्कि इटली में भी प्रॉपर्टी है। सोनिया गांधी के पास कुल 12.53 करोड रुपए की संपत्ति है।

Image credits: social media
Hindi

72 लाख की संपत्ति का इजाफा

सोनिया गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आयोग को जो अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया दिया था, उसकी तुलना में उनकी संपत्ति में 72 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

सोनिया गांधी के पास इतना सोना-चांदी

सोनिया गांधी के पास 88 किलो चांदी और करीब 1267 ग्राम सोने की ज्वेलरी है।उनके एफिडेविट के अनुसार उनके पास 90 हजार की नगदी, बैंक में करीब 5 लाख रुपए जमा हैं।

Image credits: social media
Hindi

सोनिया ने निवेश भी कर रखा

वहीं सोनिया गांधी ने कुछ पैसा निवेश भी कर रखा है। उनके करीब 4 करोड़ के म्युचुअल फंड और 2 लाख के शेयर भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

इटली से मिलेगा पिता का हिस्सा

भारत के अलावा सोनिया गांधी की संपत्ति इटली में भी है। उनके पिता की इटली में जो प्रॉपर्टी है उसमें भी उनका हिस्सा है। जिसकी वर्तमान में बाजार कीमत 26.83 लाख रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली में सोनिया की 6 करोड़ की जमीन

सोनिया गांधी के पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में भी प्रॉपर्टी  है। जो (2529.28 वर्ग मीटर) कृषि जमीन है। बाजर में जिसकी कीमत 23,280 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से 6 करोड़ है।

Image credits: google

करोड़पति किसान: बंजर जमीन से कमाता करोड़ों, बिना पानी के करता है खेती

धूल में मिलेगा करोड़ों का आलीशान बंगला, एक गलती की मिली इतनी बड़ी सजा

बार्डर पर धूम मचा रहे फाइटर प्लेन, धमाकों से पाकिस्तान में मची दहशत

1000 साल प्राचीन इस मंदिर में होते हैं चमत्कार, भक्तों की लगती है लाइन