Hindi

फौज से पुलिस में आए इस IPS की देश भर में चर्चा, एक आदेश से बने सिंघम

Hindi

झुंझुनू में किया गया तबादला

हाल ही में राजस्थान में आईएएस.आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई। जिसमें आईपीएस देवेंद्र कुमार बिश्नोई का तबादला झुंझुनू में किया गया।

Image credits: social media
Hindi

सेना में रह चुके हैं IPS

आईपीएस देवेंद्र कुमार इससे पहले की वह गंगापुर सिटी में पोस्टेड थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले देवेंद्र कुमार सेना की नौकरी भी कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

हरियाणा के हिसार में हुआ जन्म

दरअसल आईपीएस देवेंद्र का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था। एलएलबी तक की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने बीएसएफ में नौकरी की और फिर राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए।

Image credits: social media
Hindi

RPSC से बन गए IPS अफसर

देवेंद्र कुमार 2020 में प्रमोट होकर यह आरपीएससी से आईपीएस बन गए। इन्हें पुलिस मुख्यालय जयपुर में यातायात जैसी अहम पदों की जिम्मेदारी भी मिली। 

Image credits: social media
Hindi

एक आदेश से आए चर्चा में...

देवेंद्र कुमार बताते हैं कि उन्होंने 1989 में बीएसएफ में रहने के दौरान नहीं आरपीएससी की तैयारी करना शुरू किया। हाल ही में उन्होनें ऐसा आदेश निकाला है जिससे वह चर्चा में हैं।

Image credits: social media
Hindi

आरोपी पर रखा 50 पैसे का इनाम

देवेन्द्र कुमार ने एक हथियार तस्कर पर सिर्फ पचास पैसे का इनाम रखा है, उनका कहना है कि उसकी औकात हमारे सामने पचास पैसे की है, जल्द ही उसे दबोच लेंगे।

Image credits: social media

स्कॉर्पियो की उड़ी धज्जियां, गाड़ी काटकर निकाली डॉक्टर सहित 5 लाशें

सोनिया गांधी के पास है कितनी संपत्ति, भारत से इटली तक करोड़ों की दौलत

करोड़पति किसान: बंजर जमीन से कमाता करोड़ों, बिना पानी के करता है खेती

धूल में मिलेगा करोड़ों का आलीशान बंगला, एक गलती की मिली इतनी बड़ी सजा