Hindi

ये है Kota राजस्थान की UPSC टॉपर IAS पूजा पार्थ, पति है दबंग IPS अफसर

Hindi

यूपीएससी टॉपर पूजा पार्थ

राजस्थान के कोटा की रहने वाली पूजा पार्थ 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के जालौर में कलेक्टर

पूजा पार्थ इन दिनों राजस्थान के जालौर में कलेक्टर हैं। वे एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है।

Image credits: social media
Hindi

तीसरे प्रयास में किया टॉप

पूजा पार्थ ने ये मुकाम अपनी मेहनत के दम पर हासिल किया है। उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में टॉप किया।

Image credits: social media
Hindi

2019 में की शादी

उनके पति राजस्थान के ही आईपीएस दिगंत आनंद है। दोनों ने 19 नवंबर 2019 को शादी की थी। उनकी एक बेटी है।

Image credits: social media
Hindi

लाइब्रेरियन हैं पिता

पूजा मूल रूप से राजस्थान के कोटा की रहने वाली है। जिनके पिता शंकरलाल लाइब्रेरियन है।

Image credits: social media
Hindi

पिता की सीख से बेटी का भविष्य

पिता शंकरलाल बेटी पूजा को हमेशा कहते थे कि चाहे कैसे भी हालात हो लेकिन ज्ञान जितना ज्यादा हो उतना ज्यादा लो। वही काम आता है। पिता की ये सीख उन्हें हमेशा काम आती है।

Image credits: social media
Hindi

छोटी सी उम्र में बनी कलेक्टर

ग्रेजुएशन करने के बाद पूजा ने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दी। वे छोटी सी उम्र में कलेक्टर बन गई थी। वे पहले सांचौर में कलेक्टर थी। बाद में जालौर कलेक्टर बनीं।

Image Credits: social media