इस शाही होटल में 7 फेरे लेंगे परिणीति-राघव, एक कमरे का किराया लाखों
Rajasthan Sep 06 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
रॉयल वेडिंग के लिए मशूहर राजस्थान
रॉयल वेडिंग के लिए मशूहर राजस्थान एक बार फिर शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है। यह शाही शादी है राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की है।
Image credits: social media
Hindi
शादी उदयपुर में 23 और 24 सितंबर को
राघव और परणीति की शाही शादी उदयपुर में 23 और 24 सितंबर को होटल लीला पैलेस में होने जा रही है। जिसमें करीब 200 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे।
Image credits: social media
Hindi
लीला पैलेस में राघव और परणीति करेंगे शादी
जिस होटल लीला पैलेस में राघव और परणीति दू्ल्हा-दुल्हन बनने जा रहे हैं वह किसी महल से कम नहीं है। जिसका नजारा स्वर्ग से कम नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
विदेशी भी लीला पैलेस में करते हैं शादी
होटल लीला पैलेस उदयपुर में पिछोला झील के किनारे बनी हुई है। करीब 10 एकड़ से ज्यादा एरिया में बनी इस होटल की चर्चा केवल इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों में भी है।
Image credits: social media
Hindi
खिड़कियों से दिखथा है होटल का व्यू
इस होटल में सभी रूम ऐसे बनाए गए हैं जिनकी खिड़कियों से सीधा पिछौला झील का व्यू दिखाई देता है। इतना ही नहीं झील किनारे बने स्विमिंग पूल इस होटल की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
30 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक है किराया
इस होटल में करीब 50 से ज्यादा कमरे है। हर कमरे को मॉडर्न और विंटेज थीम पर तैयार किया गया है। एक दिन का किराया 30 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक है।