Hindi

इस शाही होटल में 7 फेरे लेंगे परिणीति-राघव, एक कमरे का किराया लाखों

Hindi

रॉयल वेडिंग के लिए मशूहर राजस्थान

रॉयल वेडिंग के लिए मशूहर राजस्थान एक बार फिर शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है। यह शाही शादी है राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की है।

Image credits: social media
Hindi

शादी उदयपुर में 23 और 24 सितंबर को

राघव और परणीति की शाही शादी उदयपुर में 23 और 24 सितंबर को होटल लीला पैलेस में होने जा रही है। जिसमें करीब 200 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे।

Image credits: social media
Hindi

लीला पैलेस में राघव और परणीति करेंगे शादी

जिस होटल लीला पैलेस में राघव और परणीति दू्ल्हा-दुल्हन बनने जा रहे हैं वह किसी महल से कम नहीं है। जिसका नजारा स्वर्ग से कम नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

विदेशी भी लीला पैलेस में करते हैं शादी

होटल लीला पैलेस उदयपुर में पिछोला झील के किनारे बनी हुई है। करीब 10 एकड़ से ज्यादा एरिया में बनी इस होटल की चर्चा केवल इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों में भी है।

Image credits: social media
Hindi

खिड़कियों से दिखथा है होटल का व्यू

इस होटल में सभी रूम ऐसे बनाए गए हैं जिनकी खिड़कियों से सीधा पिछौला झील का व्यू दिखाई देता है। इतना ही नहीं झील किनारे बने स्विमिंग पूल इस होटल की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

30 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक है किराया

इस होटल में करीब 50 से ज्यादा कमरे है। हर कमरे को मॉडर्न और विंटेज थीम पर तैयार किया गया है। एक दिन का किराया 30 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक है।

Image credits: social media

राजस्थान के इस मंदिर में ड्रोन से दिखाई जाएगी कान्हा की अद्भुत लीलाएं

राजस्थान में चला शाहरुख की 'जवान' का जादू, इतने बजे से शुरू होंगे शो

श्रीकृष्ण का ऐसा मंदिर जहां PM मोदी-अंबानी आते दर्शन करने, विदेशी तक

कहां पर यह मंदिर...जिसकी सोने की हैं दीवारें, करोड़ों का आता है चढ़ावा