राजस्थान में चला शाहरुख की 'जवान' का जादू, इतने बजे से शुरू होंगे शो
Rajasthan Sep 06 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान में पहली बार सुबह 6 बजे से थियेटर में 'जवान' का शो
राजस्थान में शाहरुख खान की कल रिलीज होने वाली फिल्म ‘जवान’ का जादू चल चुका है। पहली बार प्रदेश में सुबह 6 बजे से सिनेमाहॉल में शो शुरू होंगे। आखिर शो रात 10.45 बजे बजे का है।
Image credits: Our own
Hindi
80 फीसदी से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग
जयपुर में ज्यादातर सिनेमा हॉल्स में 80 फीसदी से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक किए जा चुके हैं। एक सितंबर से ही शुरू हो गई थी जवान फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग।
Image credits: Our own
Hindi
शो से पहले ही सिनेमा हॉल्स ने कमा लिए 21 करोड़
अब तक करीब सवा सात लाख से ज्यादा टिकिट एडवांस में बुक हो चुके हैं। ऐसे में सिनेमा हॉल्स ने शो से पहले ही करीब 21 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। आज भी एडवांस बुकिंग चल रही है।
Image credits: social media
Hindi
जन्माष्टमी के अवकाश के कारण भी फुल होंगे थियेटर्स
7 सितम्बर को जन्माष्टमी का अवकाश है। ऐसे में रविवार तक फिल्म हाउसफुल रहने की उम्मीद है। राज्य के सभी बड़े शहरों में थियेटर्स के करीब 70-80 फीसदी टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
कोलकाता में 5 बजे तो जयपुर में 6 बजे से 'जवान' के शो
कोलकाता के बाद जयपुर ही ऐसा शहर जहां सवेरे छह बजे से शो शुरू हो रहे हैं। कोलकाता में सवेरे 5 बजे से शो शुरू हो रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर में यहां देखें कब कितने बजे से हैं 'जवान' के शो
जयपुर के ईपी में सवेरे 6 बजे, आईनोक्स में 7 बजे, सिने पॉलिस में 8 बजे से शो हैं। वहीं देर रात 10.45 बजे आईनॉक्स व सिने पॉलिस ने शो रखे हैं। सिने पॉलिस में लास्ट शो 11.15 बजे का है।