राजस्थान में शाहरुख खान की कल रिलीज होने वाली फिल्म ‘जवान’ का जादू चल चुका है। पहली बार प्रदेश में सुबह 6 बजे से सिनेमाहॉल में शो शुरू होंगे। आखिर शो रात 10.45 बजे बजे का है।
जयपुर में ज्यादातर सिनेमा हॉल्स में 80 फीसदी से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक किए जा चुके हैं। एक सितंबर से ही शुरू हो गई थी जवान फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग।
अब तक करीब सवा सात लाख से ज्यादा टिकिट एडवांस में बुक हो चुके हैं। ऐसे में सिनेमा हॉल्स ने शो से पहले ही करीब 21 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। आज भी एडवांस बुकिंग चल रही है।
7 सितम्बर को जन्माष्टमी का अवकाश है। ऐसे में रविवार तक फिल्म हाउसफुल रहने की उम्मीद है। राज्य के सभी बड़े शहरों में थियेटर्स के करीब 70-80 फीसदी टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।
कोलकाता के बाद जयपुर ही ऐसा शहर जहां सवेरे छह बजे से शो शुरू हो रहे हैं। कोलकाता में सवेरे 5 बजे से शो शुरू हो रहे हैं।
जयपुर के ईपी में सवेरे 6 बजे, आईनोक्स में 7 बजे, सिने पॉलिस में 8 बजे से शो हैं। वहीं देर रात 10.45 बजे आईनॉक्स व सिने पॉलिस ने शो रखे हैं। सिने पॉलिस में लास्ट शो 11.15 बजे का है।