Hindi

राजस्थान में चला शाहरुख की 'जवान' का जादू, इतने बजे से शुरू होंगे शो

Hindi

राजस्थान में पहली बार सुबह 6 बजे से थियेटर में 'जवान' का शो

राजस्थान में शाहरुख खान की कल रिलीज होने वाली फिल्म ‘जवान’ का जादू चल चुका है। पहली बार प्रदेश में सुबह 6 बजे से सिनेमाहॉल में शो शुरू होंगे। आखिर शो रात 10.45 बजे बजे का है।

Image credits: Our own
Hindi

80 फीसदी से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग

जयपुर में ज्यादातर सिनेमा हॉल्स में 80 फीसदी से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक किए जा चुके हैं। एक सितंबर से ही शुरू हो गई थी जवान फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग।

Image credits: Our own
Hindi

शो से पहले ही सिनेमा हॉल्स ने कमा लिए 21 करोड़

अब तक करीब सवा सात लाख से ज्यादा टिकिट एडवांस में बुक हो चुके हैं। ऐसे में सिनेमा हॉल्स ने शो से पहले ही करीब 21 करोड़ रुपए  कमा लिए हैं। आज भी एडवांस बुकिंग चल रही है।

Image credits: social media
Hindi

जन्माष्टमी के अवकाश के कारण भी फुल होंगे थियेटर्स

7 सितम्बर को जन्माष्टमी का अवकाश है। ऐसे में रविवार तक फिल्म हाउसफुल रहने की उम्मीद है। राज्य के सभी बड़े शहरों में थियेटर्स के करीब 70-80 फीसदी टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। 

Image credits: social media
Hindi

कोलकाता में 5 बजे तो जयपुर में 6 बजे से 'जवान' के शो

कोलकाता के बाद जयपुर ही ऐसा शहर जहां सवेरे छह बजे से शो शुरू हो रहे हैं। कोलकाता में सवेरे 5 बजे से शो शुरू हो रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर में यहां देखें कब कितने बजे से हैं 'जवान' के शो

जयपुर के ईपी में सवेरे 6 बजे, आईनोक्स में 7 बजे, सिने पॉलिस में 8 बजे से शो हैं। वहीं देर रात 10.45 बजे आईनॉक्स व सिने पॉलिस ने शो रखे हैं। सिने पॉलिस में लास्ट शो 11.15 बजे का है।

Image credits: social media

श्रीकृष्ण का ऐसा मंदिर जहां PM मोदी-अंबानी आते दर्शन करने, विदेशी तक

कहां पर यह मंदिर...जिसकी सोने की हैं दीवारें, करोड़ों का आता है चढ़ावा

परिवर्तन यात्रा में अमित शाह और वसुंधरा की ही चर्चा, क्या हैं मायने

खूबसूरत IAS टीना डाबी के चक्कर में फंसा कोचिंग संचालक, जज करेंगे फैसला