Hindi

परिवर्तन यात्रा में अमित शाह और वसुंधरा की ही चर्चा, क्या हैं मायने

Hindi

परिवर्तन यात्रा से दिख रहा पार्टी में परिवर्तन

भाजपा की परिवर्तन यात्रा से राजस्थान में पार्टी गुटबाजी को दूर करने का प्रयास शुरू हो गया है। पार्टी की एक्टिविटी से दूर रहने वाली वसुंधरा कल शाह के कार्यक्रम में सक्रिय दिखीं। 

Image credits: Our own
Hindi

बेणेश्वर धाम से शुरू की थी शाह ने यात्रा

अमित शाह ने बेणेश्वर धाम से कल परिवर्तन यात्रा का आगाज किया था। इस दौरान वसुंधरा समेत पार्टी की शीर्ष नेता भी साथ रहे। 

Image credits: Our own
Hindi

अमित शाह के कहने पर वसुंधरा ने दिया भाषण

परिवर्तन यात्रा में वसुंधरा का जनता के समक्ष भाषण पूर्व नियोजित नहीं था लेकिन अमित शाह के कहने पर उन्होंने जनता को संबोधित किया। 

Image credits: Our own
Hindi

वसुंधरा से क्यों बढ़ी शाह की नजदीकियां

वसुंधरा राजे पूर्व मुख्यमंत्री होने के साथ प्रदेश की प्रभावशाली नेता हैं और राजस्थान चुनाव को देखते हुए गुटबाजी को खत्म करने के लिए भी शीर्ष नेतृत्व सभी के बीच तालमेल बना रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

वसुंधरा गुट आज भी केंद्र में मजबूत

वसुंधरा राजे गुट ने भले ही प्रदेश भाजपा के कई कार्यक्रमों से खुद को अलग रखा है लेकिन केंद्र में आज भी वह मजबूत स्थिति में हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

पार्टी से इतर वसुंधरा के निजी आयोजन भी बने चर्चा का विषय

राजस्थान भाजपा के कार्यक्रमों से इतर वसुंधरा राजे की ओर से की गईं अपनी निजी यात्राएं भी चर्चा का विषय रहीं।  पार्टी के कार्यक्रम ने न रहने पर आलोचना भी हुई।

Image credits: Our own
Hindi

vasundhara raje

चर्चा है कि वसुंधरा राजे को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व में शामिल करना चाह रही है। सकती है। हालांकि वसुंधरा फिलहाल राजस्थान छोड़ने के मूड में नहीं हैं।

Image credits: social media

खूबसूरत IAS टीना डाबी के चक्कर में फंसा कोचिंग संचालक, जज करेंगे फैसला

लाख कोशिश के बाद भी जेल से नहीं निकल पा रहा आसाराम, वजह ये लेडी सिंघम

स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखेगा कोटा का सिटी पार्क, जानें क्या है खास

कौन है छोटे से गांव की बेटी प्रवीना जो बनी मिस इंटरनेशनल इंडिया