परिवर्तन यात्रा में अमित शाह और वसुंधरा की ही चर्चा, क्या हैं मायने
Rajasthan Sep 04 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
परिवर्तन यात्रा से दिख रहा पार्टी में परिवर्तन
भाजपा की परिवर्तन यात्रा से राजस्थान में पार्टी गुटबाजी को दूर करने का प्रयास शुरू हो गया है। पार्टी की एक्टिविटी से दूर रहने वाली वसुंधरा कल शाह के कार्यक्रम में सक्रिय दिखीं।
Image credits: Our own
Hindi
बेणेश्वर धाम से शुरू की थी शाह ने यात्रा
अमित शाह ने बेणेश्वर धाम से कल परिवर्तन यात्रा का आगाज किया था। इस दौरान वसुंधरा समेत पार्टी की शीर्ष नेता भी साथ रहे।
Image credits: Our own
Hindi
अमित शाह के कहने पर वसुंधरा ने दिया भाषण
परिवर्तन यात्रा में वसुंधरा का जनता के समक्ष भाषण पूर्व नियोजित नहीं था लेकिन अमित शाह के कहने पर उन्होंने जनता को संबोधित किया।
Image credits: Our own
Hindi
वसुंधरा से क्यों बढ़ी शाह की नजदीकियां
वसुंधरा राजे पूर्व मुख्यमंत्री होने के साथ प्रदेश की प्रभावशाली नेता हैं और राजस्थान चुनाव को देखते हुए गुटबाजी को खत्म करने के लिए भी शीर्ष नेतृत्व सभी के बीच तालमेल बना रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
वसुंधरा गुट आज भी केंद्र में मजबूत
वसुंधरा राजे गुट ने भले ही प्रदेश भाजपा के कई कार्यक्रमों से खुद को अलग रखा है लेकिन केंद्र में आज भी वह मजबूत स्थिति में हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पार्टी से इतर वसुंधरा के निजी आयोजन भी बने चर्चा का विषय
राजस्थान भाजपा के कार्यक्रमों से इतर वसुंधरा राजे की ओर से की गईं अपनी निजी यात्राएं भी चर्चा का विषय रहीं। पार्टी के कार्यक्रम ने न रहने पर आलोचना भी हुई।
Image credits: Our own
Hindi
vasundhara raje
चर्चा है कि वसुंधरा राजे को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व में शामिल करना चाह रही है। सकती है। हालांकि वसुंधरा फिलहाल राजस्थान छोड़ने के मूड में नहीं हैं।