हाल ही में मिस इंटरनेशनल इंडिया कंपटीशन आयोजित हुआ। जिसमें प्रवीना आंजना नाम की लड़की ने मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब हासिल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रवीना ने राजस्थान का नाम किया रोशन
प्रवीना की इस सफलता के बाद एक बार फिर राजस्थान का नाम चर्चा में आ चुका है क्योंकि वो राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली है।
Image credits: instagram
Hindi
गांव केसुंदा की रहने वाली है मिस इंटरनेशनल
प्रवीना उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव केसुंदा की रहने वाली है। भले ही गांव में वो रही हो लेकिन उसके हौसले से वो दुनियाभर में नाम कमा चुकी है।
Image credits: instagram
Hindi
बचपन में पर टीपी पर देखती थी मॉडलिंग शो
प्रवीना को बचपन में पर मॉडलिंग और फैशन का शो देखती थी। यहीं से रहकर उसने सोच लिया था कि उसे भी ऐसा ही एक खिताब जीतना है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रवीना ने बताए सफलता के राज
पढ़ाई के दौरान प्रवीना ने प्रैक्टिस करना शुरू की। अब सफलता पर प्रवीना का कहना है कि हमें बस हमारा उद्देश्य पता होना चाहिए मेहनत तो फिर अपने आप ही हो जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रवीना जापान में भारत को रिप्रेजेंट करेगी
डिवाइन ग्रुप की ओर से इस इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें देश से कुल 16 लड़कियों ने हिस्सा लिया था। अब जापान में इंटरनेशनल कंपटीशन होगा जिसमें प्रवीना देश को रिप्रेजेंट करेगी।