पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरबार करने के लिए शनिवार रात को सीकर जिले में पहुंचे। यहीं इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने उनसे शिष्टाचार भेंट की और साथ ही आशीर्वाद लिया।
युजवेंद्र चहल की पंडित धीरेंद्र शास्त्री से यह मुलाकात इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि जल्द ही वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए टीम का सिलेक्शन होना है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आशीर्वाद से हो सकता है युजवेंद्र चहल का चयन हो जाए। बाबा के आशीवार्द से उनकी किस्मत चमक जाए।
कुछ दिन पहले क्रिकेटर कुलदीप यादव ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात उनसे आशीर्वाद लिया था। कुलदीप वेस्टइंडीज के दौरे से पहले बागेश्वर बाबा के दर्शन करे पहुंचे थे।
वर्तमान में युजवेंद्र चहल का हाल भी वैसा ही है जैसा पहले कुलदीप यादव का था। जब वो वेस्टइंडीज दौरे पर वह गए लेकिन उन्हें सभी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
ऐसे में अब मान जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री के आशीर्वाद के बाद उनकी किस्मत बदल सकती है। हो सकता है कि उनका चयन विश्व कप टीम के लिए हो जाए।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धीरेंद्र शास्त्री की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। चहल ने बाबा के दर्शन के बाद खाटूश्याम मंदिर में दर्शन भी किए।