भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है। क्रिकेट प्रेमी खुश हैं। राजस्थन के कुछ लोग मायूस हैं। वजह उनके प्रदेश के खिलाड़ी दीपक चाहर और राहुल चहर टीम में नहीं हैं।
क्रिकेट जगत में चाहर बंधु के नाम से फेमस दीपक चाहर और राहुल चहर राजस्थान के भरतपुर जिले में जन्मे हैं। दोनों क्रिकेटर इंडियन टीम के लिए भी खेल चुके हैं
राहुल चहर लेग स्पिनर है जबकि दीपक चाहर तेज गेंदबाज हैं। राहुल एक ही ओवर में गूगल स्लीपर स्टार लेग स्पिन और स्ट्रेट बाल फेंकने में माहिर है।
भारत की क्रिकेट टीम के अलावा मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान सनराइजर्स पुणे सुपरजाइंट्स के लिख खेलते हैं।
दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग ने पिछले साल आईपीएल में दीपक को 14 करोड में खरीदा था। भारत की ओर से वन डे में दीपक ने सात मैच खेले हैं और इसमें दस विकेट लिए हैं।
20-20 मैचों में दीपक ने 17 मैच खेले हैं और 23 विकेट लिए हैं। दीपक अफगानिस्तान, वेस्ट इंडिज, इंगलैंड आदि टीमों से खेल चुके हैं। राहुल ने एक वनडे मैच खेला। जबकि 6 मैच 20-20 खेले हैं।