राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में 2 महीने से कम का समय बचा हुआ है। बीजेपी ने धार्मिक कार्यक्रमों के नाम पर अपना प्रचार शुरू कर दिया है। अब यहां बाबा बागेश्वर की एंट्री हो गई है।
बीजेपी राजस्थान में बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम आयोजित करवा रही है। यह कार्यक्रम सीकर और झुंझुनू के युवा मोर्चा के पदाधिकारी की ओर से सीकर में आयोजित किया गया है।
2 सिंतबर से सीकर जिले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगने वाला है। यहां करीब 5 से 6 घंटे तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों की पर्ची बनाएंगे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में लाखों लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। धीरेंद्र शास्त्री को देश में पर्ची वाले बाबा के नाम से जाना जाता है।
भले ही यह कार्यक्रम राजनीतिक न बताया जा रहा है। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान में हिंदू युवाओं के लिए एक आइकन के रूप में जाने जाते हैं।
चुनाव से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का राजस्थान में यह अकेला कार्यक्रम नहीं है। इसके बाद अक्टूबर महीने में राजस्थान के अलवर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होने वाला है।