Hindi

रक्षाबंधन पर जानिए ऐसे भाई-बहन की कहानी, जो एक साथ बने IAS अफसर

Hindi

2 सगी बहनें एक बनीं आईएएस अफसर

दौसा जिले की रहने वाली अंजलि मीणा और अनामिका मीणा, दोनो बहनें इतनी होशियार निकली कि पहली बार में ही अफसर बन गई। 2019 में दोनो की 116 और 494 रैंक आई। अब दोनो आईएएस अफसर हैं।

Image credits: google
Hindi

पिता थे टेलर, दोनों बेटे बन गए अफसर

झुझुनूं जिले में पिता टेलरिंग का काम करते, लेकिन दोनो भाईयों ने बड़ा अफसर बनने का सपना देखा और पूरा भी किया। पंकज और अमित कुमावत ने 2019 में यूपीएससी क्रेक आईएएस अफसर बने।

Image credits: social media
Hindi

जैन बहनें अंकिता और वैशाली बनीं UPSC टॉपर

 धौलपुर जिले के नजदीक यूपी के आगरा में रहने वाली जैन बहनें भी अंकिता जैन और वैशाली जैन ने तो यूपीएससी टॉप किया। अंकिता तीसरे नंबर पर रहीं और वैशाली ने 21वीं रैंक हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

टीना और रिया डाबी दोनों बनीं आईएएस

डाबी सिस्टर्स ने भी आईएएस अफसर बनकर खूब नाम कमाया। पहले टीना डाबी आईएएस बनीं। अपनी छोटी बहन रिया डाबी को गाइड किया तो रिया नेभी अब आईएएस अफसर हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिमरन और दृष्टि एक साथ बनीं अफसर

यूपी के आगरा में रहने वाली सिमरन और दृष्टि ने भी आईएएस परीक्षा 2020 में पास की। दोनो बहनों ने एक साथ परिवर का मान बढ़ाया। दोनो आईएएस अफसर हैं।

Image credits: social media

बॉर्डर पर 24 साल पहले शहीद हुए भाई के लिए आज भी राखी क्यों भेज रही बहन

राजस्थान में बिक रहे NDA और INDIA नाम से नारियल, जानें क्या है खास

ये है राजस्थान रॉयल फैमिली की बेटी, अलग अंदाज में मनाती हैं रक्षाबंधन

रक्षाबंधन पर जानिए कौन हैं सचिन पायलट की बहन, क्यों सीक्रेट है Life