बॉर्डर पर 24 साल पहले शहीद हुए भाई के लिए आज भी राखी क्यों भेज रही बहन
Rajasthan Aug 30 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
24 साल पहले बॉर्डर पर शहीद हुए भाई
जयपुर की एक बहन सुनीता 24 साल पहले बॉर्डर पर शहीद हुए भाई कैप्टन अमित हर साल राखी भेजती हैं। उनका कहना है कि मेरा एक भाई गया, लेकिन कई भाई देश सेवा में हैं। वह राखीं बांधते हैं।
Image credits: social media
Hindi
शहीद भाई की समाधि पर बांधती है राखी
सुनीता अमित की समाधी स्थल पर जाकर हर साल फोटोज पर राखी बांधती है। आज भी जब सुनीता और उनका परिवार राखी बांधने गया तो लाख कोशिश करने के बाद भी कुछ आंसू लुढक ही गए....
Image credits: social media
Hindi
10 पाकिस्तानी सैनिकों को भून दिया था
कारगिल युद्ध में दस से भी ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को भून डालने वाले अमित तो शहीद हो गए लेकिन उनकी बहन आज तक रक्षाबंधन मना रही है।
Image credits: social media
Hindi
27 की उम्र में शहीद हो गए थे अमित कुमार
4 जाट रेजीमेंट में कैप्टन अमित जयपुर के रहने वाले थे। माता पिता और बहन के साथ मालवीय नगर में रहते थे। जिस समय शहीद हुए उस समय उम्र सिर्फ 27 साल की थी।
Image credits: social media
Hindi
डेढ़ साल की नौकरी में बनाए गए कैप्टन
अमित को सेना में गए महज एक साल 8 महीने हुए थे। लेकिन उनकी बहादुरी देखकर उन्हें कैप्टन बनाया गया। लेकिन कारगिल युद्ध में 10 पाकिस्तानी सैनिकों को भून डालने वाले अमित तो शहीद हो गए
Image credits: social media
Hindi
24 साल पहले भाई की कही बात को पूरा कर रही बहन
बताया जता है कि जब सुनीता ने पहली बार बॉर्डर पर राखी भेजी तो अमित ने बहन से कहा था दीदी मेरी कुछ और साथी हैं जिनके लिए भी आप राखी भेजें तो उन्हें अच्छा लगेगा। तभी से यह चल रहा है।