Hindi

राजस्थान में बिक रहे NDA और INDIA नाम से नारियल, जानें क्या है खास

Hindi

अजमेर में NDA और INDIA नाम के नारियल की धूम

अजमेर में आगरा गेट बाजार के पास स्थित दुकान पर NDA और INDIA नाम से नारियल की बिक्री की जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

30 साल से दुकान लगा रहे अवतार सिंह का अनूठा अंदाज

30 साल से अजमेर में दुकान लगा रहे अवतार सिंह का नारियल बेचने का यह  अनूठा अंदाज लोगों को भी आकर्षित कर रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

कोई NDA ले रहा तो कोई INDIA

अवतार सिंह की दुकान पर एनडीए और इंडिया की तख्ती लगी देख लोग उनकी दुकान पर नारियल खरीदने के लिए खिंचे चले आ रहे। कोई NDA खरीद रहा तो INDIA ले रहा। 

Image credits: social media
Hindi

NDA और INDIA नारियल की कीमत भी अलग

NDA और INDIA नारियल की कीमत में भी अंतर है। NDA नारियल जहां 30 रुपये किलो है तो वहीं INDIA नारियल 25 रुपये किलो में बिक रहे हैं।  

Image credits: social media
Hindi

रक्षाबंधन पर्व के चलते बढ़ी नारियल की बिक्री

राखी के त्यौहार पर मंदिरों में भी राखी और नारियल चढ़ाया जाता है। ऐसे में पर्व पर NDA खरीद रहा तो INDIA नाम से नारियल की बिक्री भी बढ़ गई है।

Image credits: social media
Hindi

गहलोत और योगी नाम से बेच चुके नारियल

अजमेर के अवतार सिंह नारियल बिक्री के लिए पहले भी ऐसे प्रयोग कर चुके हैं। वह योगी आदित्यनाथ और गहलोत के नाम से भी नारियल बेच चुके हैं। 

Image credits: social media

ये है राजस्थान रॉयल फैमिली की बेटी, अलग अंदाज में मनाती हैं रक्षाबंधन

रक्षाबंधन पर जानिए कौन हैं सचिन पायलट की बहन, क्यों सीक्रेट है Life

रक्षाबंधन पर गहरा रंग चाहिए तो लगाएं ये मेहंदी, कटरीना-प्रियंका लगातीं

एक कलेक्टर तो दूसरा IPS, आखिर क्यों चर्चा में 2 खूबसूरत अफसरों की शादी