एक कलेक्टर तो दूसरा IPS, आखिर क्यों चर्चा में 2 खूबसूरत अफसरों की शादी
Rajasthan Aug 29 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
एक नोट खर्च कर पति-पत्नी बन गए IAS-IPS
आईएएस युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका ने शादी की है। यह शादी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इस शादी में केवल एक नोट यानी केवल 2 हजार रुपए का खर्चा हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
दो अफसरों की शादी की चर्चा हर तरफ
दोनों देश के इतने बड़े पदों पर नौकरी करने के बाद भी इतनी सादगी से हुई यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी शादी से जुड़ रहा है राजस्थान का नाम।
Image credits: social media
Hindi
आईएएस युवराज का है राजस्थान से कनेक्शन
आईएएस युवराज का नाता जुड़ा है राजस्थान से। युवराज मूल रूप से गंगानगर इलाके के रहने वाले हैं हालांकि वर्तमान में उनका परिवार सवाई माधोपुर में रहता है।
Image credits: social media
Hindi
फैशन आइकॉन हैं आईपीएस पी. मोनिका
आईपीएस पी. मोनिका को फैशन आइकॉन कहा जाता है। वह एक मॉडल की तर स्टाइलिश भी हैं। इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। मूल रूप से तेलंगाना की रहने वाली हैं।
Image credits: social media
Hindi
आईपीएस पी मोनिका रोजाना जाती हैं जिम
आईपीएस पी मोनिका ने पैथोलॉजी में स्नातक किया है। फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं। वर रोजाना जिम जाती हं। शादी के बाद दोनों कैमरे के सामने नहीं आए हैं।
Image credits: social media
Hindi
रायगढ़ में सहायक कलेक्टर हैं युवराज
युवराज 2021 छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं। उन्होंने ऑल इंडिया 458वीं रैंक हासिल की थी। वर्तमान में वो रायगढ़ में सहायक कलेक्टर हैं। रायगढ़ में कोर्ट मैरिज की है।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी मोहब्बत
मोनिका 2021 में यूपीएससी क्रैक किया है। युवराज से उनकी पहली मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी में हुई। और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई।