Hindi

कोटा में ऐसे रोक सरते हैं सुसाइड के मामले, एक्सपर्ट ने बताया फॉर्मूला

Hindi

बच्चों पर माता पिता का बोझ

 करियर काउंसलर अभिषेक खरे ने बताया सुसाइड की पहली वजह है हर माता-पिता अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहते हैं, बच्चों से उनकी क्षमताओं के बारे में नहीं पूछा जाता। 

Image credits: social media
Hindi

टेस्ट में कम नंबर आना आना भी वजह

कोटा में सुसाइड की दूसरी वजह है टेस्ट में कम नंबर आना और परीक्षा में सेलेक्शन नहीं होने पर सुसाइड के विचार आते हैं। ऐसे में टीचर और पैरेंट्स को समय-समय पर बच्चों से बात करनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

बेहतर परफॉर्म करने का दवाब

चौथी वजह है माता-पिता की तरफ से बच्चे पर बेहतर परफॉर्म करने का दवाब होता है। लेकिन रिजल्ट अच्छा नहीं आने से वह डिप्रेशन में आने लगता है।

Image credits: social media
Hindi

माता-पिता का लाखों रुपए खर्च करने की टेंशन

जब बच्चा अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता तो वह सोचने लगता है कि माता-पिता का लाखों रुपए खर्च कर दिया, लेकिन में पास नहीं हुआ, जिसके चलते वह तनाव में आने लगता है।

Image credits: social media
Hindi

कम उम्र में मानसिक बदलाव

पांचवी वजह है कि जब बच्चे कोटा कोचिंग के लिए जाते हैं तो उनकी उम्र 16 से 18 साल होती है। इस उम्र में बच्चों को बहुत जल्दी मानसिक बदलाव आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

छात्रों का कोटा में अकेला रहना

बच्चा कोटा में अपने घर परिवार से अकेला रहता है, उसे समझाने वाला भी कोई नहीं रहता है, ऐसे में वह बहुत जल्दी तनाव में आ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

छात्रों के लिए कोचिंग का माहौल

एक्सपर्ट अभिषेक खरे का कहना है कि कोचिंग का माहौल भी मायने रखता है। ऐसे में सेंटर में हेल्दी एक्टीविटीज होनी चाहिए। ह्मूर होना चाहिए ...जिससे वह स्ट्रेस फ्री रहें।

Image credits: social media
Hindi

टीचर और स्टूडेंट के रिलेशन

पुलिस और कोचिंग सेंटर को मिलकर बच्चों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन करना चाहिए। टीचर और स्टूडेंट के रिलेशन अच्छे होने चाहिए। पढ़ाई के अलावा दूसरे सब्जेक्ट पर भी चर्चा हो...

Image credits: social media

कौन हैं प्रियन सेन जिसने देश भर में ऊंचा किया राजस्थान का नाम

कौन है अजमेर का ये लड़का, जमीन पर बना दी चंद्रयान 3 की धांसू डिजाइन

विदेश यात्रा पर निकली राजस्थान की ये बेटी, ऐसे करेंगी फ्री में सफर

राजस्थान में आज से होगी नोटों की बारिश, RPL शुरू...पहुंचे बड़े स्टार