Hindi

कौन हैं प्रियन सेन जिसने देश भर में ऊंचा किया राजस्थान का नाम

Hindi

राजस्थान की प्रियन सेन को मिला मिस अर्थ इंडिया खिताब

राजस्थान की बेटी प्रियन सेन ने इस बार मिस अर्थ इंडिया का खिताब जीतकर पूरे देश में नाम रोशन कर दिया है। दिल्ली में आयोजित प्रोग्राम में प्रियेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

Image credits: Our own
Hindi

प्रियन सेन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं

प्रियन सेन बचपन से ही स्टडीज में अच्छी थीं। वह डॉक्टर बनना चाहती थी इसलिए एमबीबीएस में एडमीशन भी लिया। उसके बाद मॉडलिंग में भी जलवे बिखेरे।

Image credits: Our own
Hindi

भोजपुर और अन्य म्यूजि एलबम में मिला लीड एक्ट्रेस का रोल

राजस्थान की बेटी प्रियन सेन मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में भी किस्मत आजमा रहीं हैं। भोजपुरी और अन्य म्यूजिक एल्बम में उन्हें एक्ट्रेस का रोल भी मिला है।

Image credits: Our own
Hindi

हाई हील्स पहनने से भी घबराती थीं प्रियन सेन

राजस्थान की ये बेटी कभी हाई हील्स सैंडिल पहनकर चल भी नहीं पाती थी। ऐसे में मिस इंडिया अर्थ कॉप्टीशन के लिए हील्स पहनकर चलने की ट्रेनिंग ली।

Image credits: Our own
Hindi

मॉडलिंग और फोटो शूट के लिए घटाया वजन

प्रियन सेन ने मिस इंडिया अर्थ कॉम्पटीशन, मॉडलिंग और फोटो शूट के लिए करीब 10 किलो वजन कम किया और प्रतियोगिता जीती। 

Image credits: Our own
Hindi

2004 में पिता की मौत के बाद भी हार नहीं मानी

2004 में प्रियन सेन के पिता की मृत्यु हो गई थी। इसके वह मां और भाई के साथ ननिहाल में आकर रहने लगी थीं। यहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और संघर्ष के बाद सफलता हासिल की।

Image credits: Our own
Hindi

12वीं कक्षा तक प्रियन के पास मोबाइल भी नहीं था

प्रियन बेहद सादगी से रहती थीं। यहां तक मां उन्हें 12वीं कक्षा तक मोबाइल तक नहीं दिलाया था। इंटरमीडिएट के बाद उन्हें मोबाइल मिला और वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं।

Image credits: Our own
Hindi

प्रियन मिस अर्थ कॉम्टीशन में लेंगी हिस्सा

प्रियन सेन अपने करिअर को लेकर काफी कॉन्सियस हैं। अब वह वियतनाम में होने वाले मिस अर्थ कॉम्टीशन में पार्टीसिपेट करने की तैयारी में जुट गईं हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

मिस इंडिया का खिताब जीतने का है सपना

प्रियन सेन का सपना अब मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने का है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रही हैं।

Image Credits: Our own