कौन है अजमेर का ये लड़का, जमीन पर बना दी चंद्रयान 3 की शानदार डिजाइन
Rajasthan Aug 28 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
चंद्रयान बनाकर पूरे विश्व में किया नाम रोशन
राजस्थान के सैंड आर्टिस्ट अजय ने जमीन पर मिट्टी और रेत से चांद और चंद्रयान बनाकर पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया है। हर कोई उसकी कलाकृति के देखकर अजय का मुरीद हो गया है।
Image credits: social media
Hindi
बचपन के शौक ने बना दिया बड़ा आर्टिस्ट
अजमेर के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट अजय रावत को बचपन से ही उन्हें मिट्टी में खेलने का शौक रहा। जैसे-जैसे उम्र बड़ी होती गई तो पढ़ाई के साथ मिट्टी पर कई कलाकृतियां बनानी शुरू कर दी।
Image credits: social media
Hindi
विदेश में भी अपनी कला का किया प्रदर्शन
अजय को विदेश में भी अपनी कला के प्रदर्शन के लिए बुलाया जाता है। एक बार राजभवन भी सैंड आर्ट बनाने के लिए बुलाया गया। इस दौरान उसे सीएम अशोक गहलोत ने भी सम्मानित किया।
Image credits: social media
Hindi
सपना था टीचर बनना...लेकिन बन गए सैंड आर्टिस्ट
अजय बताते हैं कि उनका सपना तो टीचर बनने का था लेकिन वह बन नहीं पाए लेकिन अब अपनी इस कलाकार कई बच्चों को फ्री में प्रशिक्षण दे रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
70 फीट ऊंची रेत की डिज़ाइन करेंगे तैयार
जल्द ही वह रेत की एक 70 फीट ऊंची कोई डिज़ाइन तैयार करेंगे और फिर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
क्रिकेटर ईशान किशन की फोटोज
अजय ने बताया कि वह यह सभी डिजाइन या कलाकृति भामाशाह के सहयोग से ही बनाते हैं। इस फोटोज में आप क्रिकेटर ईशान किशन को देख सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अजय पीएम मोदी की फोटोज भी बना चुके
अजय रावत वह चर्चित हस्तियां या फिर वर्तमान में चल रहे मुद्दों के ऊपर मिट्टी पर अपनी कला उतारते हैं। वो पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड स्टार और कई क्रिकेटर तक की कलाकृति बना चुके हैं।