Hindi

कौन है अजमेर का ये लड़का, जमीन पर बना दी चंद्रयान 3 की शानदार डिजाइन

Hindi

चंद्रयान बनाकर पूरे विश्व में किया नाम रोशन

राजस्थान के सैंड आर्टिस्ट अजय ने जमीन पर मिट्टी और रेत से चांद और चंद्रयान बनाकर पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया है। हर कोई उसकी कलाकृति के देखकर अजय का मुरीद हो गया है। 

Image credits: social media
Hindi

बचपन के शौक ने बना दिया बड़ा आर्टिस्ट

अजमेर के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट अजय रावत को बचपन से ही उन्हें मिट्टी में खेलने का शौक रहा। जैसे-जैसे उम्र बड़ी होती गई तो पढ़ाई के साथ मिट्टी पर कई कलाकृतियां बनानी शुरू कर दी।

Image credits: social media
Hindi

विदेश में भी अपनी कला का किया प्रदर्शन

अजय को विदेश में भी अपनी कला के प्रदर्शन के लिए बुलाया जाता है। एक बार राजभवन भी सैंड आर्ट बनाने के लिए बुलाया गया। इस दौरान उसे सीएम अशोक गहलोत ने भी सम्मानित किया।

Image credits: social media
Hindi

सपना था टीचर बनना...लेकिन बन गए सैंड आर्टिस्ट

अजय बताते हैं कि उनका सपना तो टीचर बनने का था लेकिन वह बन नहीं पाए लेकिन अब अपनी इस कलाकार कई बच्चों को फ्री में प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

70 फीट ऊंची रेत की डिज़ाइन करेंगे तैयार

जल्द ही वह रेत की एक 70 फीट ऊंची कोई डिज़ाइन तैयार करेंगे और फिर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

क्रिकेटर ईशान किशन की फोटोज

अजय ने बताया कि वह यह सभी डिजाइन या कलाकृति भामाशाह के सहयोग से ही बनाते हैं। इस फोटोज में आप क्रिकेटर ईशान किशन को देख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अजय पीएम मोदी की फोटोज भी बना चुके

अजय रावत वह चर्चित हस्तियां या फिर वर्तमान में चल रहे मुद्दों के ऊपर मिट्टी पर अपनी कला उतारते हैं। वो पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड स्टार और कई क्रिकेटर तक की कलाकृति बना चुके हैं।

Image credits: social media

विदेश यात्रा पर निकली राजस्थान की ये बेटी, ऐसे करेंगी फ्री में सफर

राजस्थान में आज से होगी नोटों की बारिश, RPL शुरू...पहुंचे बड़े स्टार

1 लाख पुलिसवालों को रूला गया एक सिपाही, CM गहलोत भी आंसू नहीं रोक सके

कौन हैं स्ट्रीट डॉग लवर मरियम, इमोशनल कर देगी इनकी कहानी