सीएम अशोक गहलोत ने अपनी बड़ी बहन से राखी बधंवा ली। सोमवार रात वे जोधपुर बड़ी बहन के पास थे और साथ में उनकी पत्नी भी थीं। सीएम रक्षासूत्र बंधवाकर आर्शीवाद लिया।
दो दिन पहले राखी बंधाने के पीछे 3 कारण बताए जा रहे हैं। पहला कारण है, कल यानि 30 अगस्त को रक्षाबंधन शुरू होते ही भद्रा काल भी शुरू हो जाएगा और भद्रा में रक्षाबंधन नहीं मनाया जाता।
दूसरा कारण सीएम की बहन काफी दिनों से अस्वस्थ हैं। रक्षाबधन का मुहुर्त 30 अगस्त की रात 9 बजे से 31 अगस्त सवेरे 7 बजे तक है। ऐसे में वे बहन को रात के समय परेशान करना नहीं चाहते थे।
वहीं तीसरा सबसे बड़ा कारण है राजस्थान में विधानसभा चुनाव, इन्हीं व्यस्तताओं के कारण सीएम अशोक गहलोत ने दो दिन पहले ही रक्षासूत्र बधंवा लिया।
सीएम की बड़ी बहन जोधपुर में ही रहती है और हर साल वे उनके घर जाकर रक्षासूत्र बंधवाते हैं। उनकी बड़ी बहन की उम्र 80 साल से भी ज्यादा है।
राखी बंधवाने के बाद सीएम ने लिखा-सर पर दीदी का हाथ और हाथ पर दीदी की राखी! इससे सुखद अनुभूति और क्या हो सकती है। बहन का आशीर्वाद हमेशा मेरे संकल्प को और मजबूत बनाता है।