Hindi

CM गहलोत ने क्यों रक्षाबंधन से 2 दिन पहले बहन से बंधवा ली राखी, 3 वजह?

Hindi

गहलोत रात को बहन के घर पहुंचे

सीएम अशोक गहलोत ने अपनी बड़ी बहन से राखी बधंवा ली। सोमवार रात वे जोधपुर बड़ी बहन के पास थे और साथ में उनकी पत्नी भी थीं। सीएम रक्षासूत्र बंधवाकर आर्शीवाद लिया।

Image credits: social media
Hindi

रक्षाबधन का मुहुर्त बड़ा कारण

दो दिन पहले राखी बंधाने के पीछे 3 कारण बताए जा रहे हैं। पहला कारण है, कल यानि 30 अगस्त को रक्षाबंधन शुरू होते ही भद्रा काल भी शुरू हो जाएगा और भद्रा में रक्षाबंधन नहीं मनाया जाता।

Image credits: social media
Hindi

सीएम की बहन चल रहीं अस्वस्थ

दूसरा कारण सीएम की बहन काफी दिनों से अस्वस्थ हैं। रक्षाबधन का मुहुर्त 30 अगस्त की रात 9 बजे से 31 अगस्त सवेरे 7 बजे तक है। ऐसे में वे बहन को रात के समय परेशान करना नहीं चाहते थे।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी वजह

वहीं तीसरा सबसे बड़ा कारण है राजस्थान में विधानसभा चुनाव, इन्हीं व्यस्तताओं के कारण सीएम अशोक गहलोत ने दो दिन पहले ही रक्षासूत्र बधंवा लिया।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर में ही रहती हैं सीएम की बहन

सीएम की बड़ी बहन जोधपुर में ही रहती है और हर साल वे उनके घर जाकर रक्षासूत्र बंधवाते हैं। उनकी बड़ी बहन की उम्र 80 साल से भी ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

सर पर दीदी का हाथ और हाथ पर दीदी की राखी!

राखी बंधवाने के बाद सीएम ने लिखा-सर पर दीदी का हाथ और हाथ पर दीदी की राखी! इससे सुखद अनुभूति और क्या हो सकती है। बहन का आशीर्वाद हमेशा मेरे संकल्प को और मजबूत बनाता है।

Image credits: social media

कोटा में कैसे रुकेगा छात्रों का सुसाइड, एक्सपर्ट ने बताया फॉर्मूला

कौन हैं प्रियन सेन जिसने देश भर में ऊंचा किया राजस्थान का नाम

कौन है अजमेर का ये लड़का, जमीन पर बना दी चंद्रयान 3 की धांसू डिजाइन

विदेश यात्रा पर निकली राजस्थान की ये बेटी, ऐसे करेंगी फ्री में सफर