ये है राजस्थान रॉयल फैमिली की बेटी, अलग अंदाज में मनाती हैं रक्षाबंधन
Rajasthan Aug 30 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सांसद दिया कुमारी की बेटी हैं गौरवी
रक्षाबंधन का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर के राज परिवार यानि सांसद दिया कुमारी के घर पर भी आज यह त्यौहार सेलिब्रेट किया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
पद्मनाभ सिंह और लक्ष्यराज को राखी बांधेंगी गौरवी
रॉयल फैमिली में रक्षाबंधन पारंपरिक तरीके यानि सादगी से मनाया जाता है। दिया कुमारी की बेटी गौरवी कुमारी की जो अपने भाई पद्मनाभ सिंह और लक्ष्यराज को राखी बांधेंगी।
Image credits: social media
Hindi
गौरवी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की है पढ़ाई
गौरवी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के गैलाटिन स्कूल ऑफ इंडिविजु अलाइज्ड स्टडी से ग्रेजुएशन किया हुआ है। गौरवी को पोलो और घोड़ों की रेस बेहद पसंद है।
Image credits: social media
Hindi
'ले बॉल' में भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं
गौरवी ने आज से चार साल पहले 2017 में पैरिस में हुए एक चर्चित इवेंट 'ले बॉल' में भारत को रिप्रेजेंट किया था। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी हिस्सा लिया था।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल रहना ही ज्यादा पसंद
गौरवी कुमारी ने अपनी पूरी पढ़ाई विदेश में की है। राज परिवार से जुड़े होने के बाद भी उन्हें सिंपल रहना ही ज्यादा पसंद है।
Image credits: social media
Hindi
खूबसूरती में एक्ट्रेस को मात देती हैं गौरवी कुमारी
गौरवी खूबसूरती में तो वह बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को मात देती हैं। उनको फैशन आइकॉन भी कहा जाता है। इसके बावजूद भी ज्यादा लाइम लाइट में नहीं रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजनीति में कोई दिलचस्पी है
गौरवी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यह उनका सौभाग्य है कि जन्म एक राजपरिवार में हुआ। लेकिन उन्हें आम लड़की की तरह रहना पसंद है। उन्हें ना तो राजनीति में कोई दिलचस्पी है