Hindi

रक्षाबंधन पर गहरा रंग चाहिए तो लगाएं ये मेहंदी, कटरीना-प्रियंका लगातीं

Hindi

गहरा लाल सुर्ख रंग चाहतीं हैं यह मेहंदी जरूर लगाएं

अब रक्षाबंधन का त्योंहार है और इस त्योंहार में मेंहदी का गहरा लाल सुर्ख रंग चाहतीं हैं तो फिर राजस्थान के छोटे से शहर पाली जिले की यह सोजत मेंहदी जरूरी ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

सोजत मेहंदी का रंग जल्दी नहीं उतरता

सोजत मेहंदी का रंग जल्दी नहीं उतरता है। इसे कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा तक ने अपने पिया के नाम की मेहंदी हाथों में रचाई थी।

Image credits: social media
Hindi

साठ हजार हैक्टेयर में पैदा होती है यह मेहंदी

पाली के एक बड़े कस्बे में मेंहदी पाउडर तैयार किया जाता है। यहां करीब साठ हजार हैक्टेयर में सिर्फ मेंहदी की फसल लगाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

सोजत मेहंदी में होते हैं सबसे अच्छे कंटेट

मेंहदी रचाने के लिए जो कंटेट चाहिए उसकी दो से साढे तीन प्रतिशत तक की मात्रा सोजत की मेंहदी में आसानी से मिलती है। इसलिए बिना किसी केमिकल के शानदार रंग आता है।

Image credits: social media
Hindi

विदेशो में भेजी जाती है राजस्थान की मेहंदी

हर रोज करीब दस हजार से ज्यादा बैग मेंहदी का एक्सपोर्ट होता है। उससे भी बड़ी बात ये है कि मेंहदी उगाने से लेकर पैकिंग तक का अस्सी प्रतिशत काम महिलाओं के द्वारा किया जाता है।

Image Credits: social media