अब रक्षाबंधन का त्योंहार है और इस त्योंहार में मेंहदी का गहरा लाल सुर्ख रंग चाहतीं हैं तो फिर राजस्थान के छोटे से शहर पाली जिले की यह सोजत मेंहदी जरूरी ट्राई करें।
सोजत मेहंदी का रंग जल्दी नहीं उतरता है। इसे कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा तक ने अपने पिया के नाम की मेहंदी हाथों में रचाई थी।
पाली के एक बड़े कस्बे में मेंहदी पाउडर तैयार किया जाता है। यहां करीब साठ हजार हैक्टेयर में सिर्फ मेंहदी की फसल लगाई जाती है।
मेंहदी रचाने के लिए जो कंटेट चाहिए उसकी दो से साढे तीन प्रतिशत तक की मात्रा सोजत की मेंहदी में आसानी से मिलती है। इसलिए बिना किसी केमिकल के शानदार रंग आता है।
हर रोज करीब दस हजार से ज्यादा बैग मेंहदी का एक्सपोर्ट होता है। उससे भी बड़ी बात ये है कि मेंहदी उगाने से लेकर पैकिंग तक का अस्सी प्रतिशत काम महिलाओं के द्वारा किया जाता है।