राजस्थान के राजघराने के भाई-बहन की चर्चा विदेशों तक, जानिए क्यों
Rajasthan Aug 30 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भाई-बहन ने विदेश तक खेला पोलो गेम
राजस्थान में एक राजघराना ऐसा भी है जहां जन्मे सगे भाई-बहन पोलो के गेम में इतने माहिर है कि पूरे विश्व में उनके चर्चे होते हैं। दोनों रक्षाबंधन भी शाही तरीके से मनाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
महाराजा गजसिंह के बच्चे हैं दोनों
दोनों भाई-बहन महाराजा गजसिंह और उनकी पत्नी गायत्री देवी के बेटे-बेटी शिवराज और शिवरंजनी हैं। फिलहाल दोनों भाई बहन राजशाही जिंदगी जीते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पोलो गेम में माहिर हैं दोनों भाई-बहन
भाई-बहन ने राज परिवार में परंपरा के तौर पर पोलो मैच से ही खेलना सीखा और फिर धीरे-धीरे दोनों इतने माहिर हो गए कि दोनों ने ही टीमों को भी लीड किया।
Image credits: social media
Hindi
पोलो गेम में चोटिल भी हुए दोनों
शिवराज सिंह तो एक बार खेलने के दौरान चोटिल भी हो गए। जिनका कई दिनों तक इलाज भी चला। फिलहाल दोनों भाई बहनों को पोलो का गेम छोड़े हुए काफी टाइम हो गया।
Image credits: social media
Hindi
होटल कारोबार से जुड़े हैं दोनों
शिवरंजनी वर्तमान में जोधपुर के राज परिवार के उम्मेद भवन की मैनेजर है तो वहीं शिवराज प्राइवेट होटल व्यवसाय से जुड़े हैं। केवल खेल ही नहीं दोनों भाई बहन के सादगी के चर्चे भी आम है।