Hindi

कौन है यंगेस्ट SP मृदुल, खौफ खाते हैं अपराधी...11 माह में 44 डकैत पकड़े

Hindi

जन्मदिन पर शहर में एसपी की चर्चा

ये है आईपीएस मृदुल कच्छावा...अपराध के मामले में राजस्थान के सबसे खतरनाक जिले यानि भरतपुर जिले के एसपी हैं। आज इनका जन्मदिन है। पूरे शहर में इनकी चर्चा है।

Image credits: social media
Hindi

फिल्मी अंदाज में काम करते हैं एसपी साहब

एसपी कच्छावा चेहरे से जितने शांत और सौम्य दिखते हैं काम में उतने ही गंभीर और खूंखार हैं। उनके काम करने के इस अंदाज को जनता भी पसंद कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

भरतपुर के एसपी बनते ही किया धमाका

भरतपुर में कुछ समय पहले ही पोस्टिंग हुई और इतने दिनों में कई बड़े खूंखार अपराधी न केवल पकडे गए हैं बल्कि उनका सिर मूंडकर उनसे माफी भी मंगवाई।

Image credits: social media
Hindi

अशोक गहलोत के पसंदीदा अफसरों में से एक

एसपी कच्छावा जयपुर, धौलपुर, समेत राजस्थान के कई शहरों में एसपी रहे हैं। वर्तमान में वे सीएम अशोक गहलोत के पसंदीदा अफसरों में से एक हैं।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

सोशल मीडिया पर एसपी कच्छावा काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है, हजारों युवा उनके फैन हैं जो उनसे जुड़े हैं।

Image credits: social media
Hindi

11 महीने में 44 खूंखार डकैत पकड़े

साल 2020 में आईपीएस मृदुल कच्छावा धौलपुर में एसपी थे। इस दौरान वो अपनी टीम के साथ ये चंबल के बीहड़ में उतरे और महज 11 महीने में 44 खूंखार डकैत पकड़ डाले।

Image credits: social media
Hindi

015 बैच के आईपीएस हैं मृदुल कच्छावा

मृदुल कच्छावा साल 2015 बैच के आईपीएस हैं। कच्छावा ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 216वीं हासिल की थी।

Image Credits: social media