ये है आईपीएस मृदुल कच्छावा...अपराध के मामले में राजस्थान के सबसे खतरनाक जिले यानि भरतपुर जिले के एसपी हैं। आज इनका जन्मदिन है। पूरे शहर में इनकी चर्चा है।
एसपी कच्छावा चेहरे से जितने शांत और सौम्य दिखते हैं काम में उतने ही गंभीर और खूंखार हैं। उनके काम करने के इस अंदाज को जनता भी पसंद कर रही है।
भरतपुर में कुछ समय पहले ही पोस्टिंग हुई और इतने दिनों में कई बड़े खूंखार अपराधी न केवल पकडे गए हैं बल्कि उनका सिर मूंडकर उनसे माफी भी मंगवाई।
एसपी कच्छावा जयपुर, धौलपुर, समेत राजस्थान के कई शहरों में एसपी रहे हैं। वर्तमान में वे सीएम अशोक गहलोत के पसंदीदा अफसरों में से एक हैं।
सोशल मीडिया पर एसपी कच्छावा काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है, हजारों युवा उनके फैन हैं जो उनसे जुड़े हैं।
साल 2020 में आईपीएस मृदुल कच्छावा धौलपुर में एसपी थे। इस दौरान वो अपनी टीम के साथ ये चंबल के बीहड़ में उतरे और महज 11 महीने में 44 खूंखार डकैत पकड़ डाले।
मृदुल कच्छावा साल 2015 बैच के आईपीएस हैं। कच्छावा ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 216वीं हासिल की थी।