जयपुर और अलवर में एक मंत्री के करीबी के घर ईडी की रेड में 2.50 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है।
ईडी को छापेमारी में मंत्री के करीबी के घर से एक किलो सोने का बिस्किट भी मिला है। इसके साथ ही कई जगह प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद हुए हैं
जल जीवन मिशन योजना में 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला बताया जा रहा है। इस घोटाले में ईडी की ओर से कार्रवाई लगातार चल रही है।
जयपुर और अलवर में शुक्रवार को ईडी ने मंत्री के करीबी अफसरों और ठेकेदार के यहां पर रेड डाली थी। इसके बाद कई सारे खुलासे भी हुए थे।
रिटायर्ड RAS महेश मित्तल, प्रॉपर्टी डीलर संजय बड़ाया, कल्याण सिंह काव्य, XEN विशाल सक्सेना, मायालाल सैनी, ठेकेदार पदमचंद जैन, तहसीलदार सुरेश शर्मा, रिटायर अफसर अमिताभ कौशिक शामिल।
जल जीवन मिशन मामले में जिन लोगों के घरों में रेड के दौरान करोड़ों कैश मिले हैं उनमें अमिताभ कौशिक का नाम भी शामिल है। अमिताभ मंत्री महेश जोशी के करीबी माने जाते हैं।
3 सप्ताह पहले ही एसीबी की टीम ने इसी मामले में मायालाल सैनी, जेईएन प्रदीप कुमार, ठेकेदार पदमचंद और कंपनी के सुपरवाइजर मलकेत सिंह को अरेस्ट किया था।