आदित्य L-1: सूर्य का अनोखा मंदिर, यहां का जल छूते ही हो जाता चमत्कार!
Rajasthan Sep 02 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पांडवों ने कौरवों से युद्ध के बाद यहीं धोए थे पैर
सूर्य भगवान का यह मंदिर राजस्थान के झुझुनूं जिले में है। जिसे लोहागर्ल सूर्य मंदिर कहा जाता है। कहा जाता है यह पांडवों के समय का है, युद्ध के बाद यहां पूजा पाठ कर अपने पाप धोऐ थे।
Image credits: social media
Hindi
इसे कहा जाता है चमत्कारी कुंड
मंदिर परिसर में स्थित पानी का एक काफी प्राचीन कुंड बना हुआ है, जिसे चमत्कारी कुंड कहा जाता है। इसमें स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में लोग आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इस कुंड में डुबकी लगाते ही दूर होते हैं रोग
कहा जाता है कि भगवान सूर्य के इस कुंड में जो एक बार नहाता है उसकी स्किन संबंधित सारी बिमारियां दूर हो जाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
एकमात्र ऐसा मंदिर जहां सूर्य अपनी के साथ
यहां भगवान सूर्य अपनी पत्नी छाया के साथ रहते हैं। दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर हैं जहां सूर्य भगवान अपनी पत्नी छाया के साथ विराजमान हैं।
Image credits: social media
Hindi
कोणार्क मंदिर की तरह दिखता है
इस सूर्य मंदिर की तुलना कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर से इसलिए की जाती है क्योंकि दोनो की बनावट में काफी समानता बताई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
इसी जगह सूर्य ने की थी कड़ी तपस्या
मान्यता है कि सूर्य भगवान ने भगवान की विष्णु की तपस्या की थी उसके बाद भगवान सूर्य को यहां अपनी पत्नी छाया के साथ बसने की अनुमति दी गई थी।