दिन ढलने के बाद भूल कर भी न जाना राजस्थान के इस किले में
Rajasthan Sep 02 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
भारत के हॉन्टेड प्लेस में शामिल भानगढ़ का भूुतिया किला
राजस्थान स्थित भानगढ़ का किला भारत के टॉप हॉन्टेड प्लेस में शामिल है। भानगढ़ किले से जुड़े कई रहस्यों का पता आज भी कोई नहीं लगा सका है।
Image credits: social media
Hindi
हॉन्टेड प्लेस के बाद भी पर्यटकों की पहली पसंद
भानगढ़ किलो हॉन्टेड प्लेस होने के बाद पर्यटकों की रुचि को और बढ़ा देता है। यही वजह है कि राजस्थान आने वाले पर्यटक भानगढ़ का भूतिया किला घूमने जरूर जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
दिन ढलने के बाद किले में बैन है एंट्री
भानगढ़ किले में दिन ढलने के बाद जाना खतरे से खाली नहीं है। यही वजह है कि दिन में यहां पर्यटकों का जमावड़ा रहता है लेकिन शाम होने तक सन्नाटा पसर जाता है।
Image credits: social media
Hindi
भानगढ़ का किला पैरानॉर्मल एक्टिविटी का केंद्र
भानगढ़ का किला पैरानॉर्मल एक्टिविटी का केंद्र माना जाता है। यही वजह है कि आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने रात में किले के अंदर जाना बैन किया है।
Image credits: social media
Hindi
सम्राट माधो सिंह ने बनवाया था यह किला
भानगढ़ के महाराज सम्राट माधो सिंह ने यह किला बनवाया था, लेकिन कहा जाता है कि एक संत के शाप के बाद ध्वस्त हो गया। इसके फिर बनने के बाद भी यह जगह शापित रही।
Image credits: social media
Hindi
किले से आती हैं औरतों के रोने का आवाजें
भानगढ़ के किले आसपास रहने वाले लोगों की माने रात में किले से औरतों के रोने, चीखने की डरावनी आवाजें आती हैं। इसके अलावा किले से रात में संगीत बजने की आवाजें भी आती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पर्यटकों को भी कभी-कभी होता है पैरानॉर्मल एक्टिविटी का एहसास
भानगढ़ का किला घूमने आने वाले पर्यटकों को भी कभी-कभी होता है पैरानॉर्मल एक्टिविटी का एहसास होता है। उन्हें लगता है जैसे कोई उनका पीछा कर रहा है या साथ चल रहा हो।