राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को सीएम गहलोत ने अफसरों की मीटिंग बुलाकर देर रात लिए ये निर्णय…
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जनता को तुरंत न्याय मिले इसके लिए 50 फास्ट्र ट्रैक कोर्ट खोलने की घोषणा के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजने की घोषणा की।
राजस्थान में महिलाओं या लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। उनका रिकॉर्ड थाने में रखा जाएगा और उनकी फोटो थानों में हिस्ट्रीशिटरों के साथ लगाई जाएगी।
जनता से जुड़े हुए गंभीर अपराधों को अब ऑफिसर्स स्कीम में दिया जाएगा ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके।
नशा माफिया, आदतन अपराधी और पुलिस से मारपीट करने वाले अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई होगी। हर थाना क्षेत्र में आदतन अपराधियों को चिन्हित किया जाएगा।
रात में होने वाले अपराध में पुलिस की गश्त कम पड़ती है, ऐसे में अब रात की गष्ट में पुलिस के साथ होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती की जाएगी।
हाल ही में राजस्थान में जो नए जिले बनाए गए हैं, उनमें लोकल पुलिस के अलावा होमगार्ड के जवान लगाए जा रहे हैं।
अपराध पर तुरंत एक्शन लेने और मौके पर पहुंचने के लिए अब क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया जा रहा है। टीम के लिए पुलिस के 112 की संख्या भी बढ़ाई जा रही।