Rajasthan

स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखेगा कोटा का सिटी पार्क, जानें क्या है खास

Image credits: social media

100 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो रहा कोटा का सिटी पार्क

राजस्थान के कोटा में 100 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय पार्क तैयार किया जा रहा है। पार्क का कुल एरिया करीब 71 एकड़ है।

Image credits: social media

स्टूडेंट्स को तनाव मुक्त रखने के लिए बनाया सिटी पार्क

कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए सिटी पार्क बनाया गया है। यहां आकर छात्र जरूर रिलैक्स फील करेंगे।

Image credits: social media

सिटी पार्क में साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े स्टैच्यू

सिटी पार्क में साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े दो दर्जन से अधिक स्टैचू लगाए गए हैं। यह छात्रों को जरूर अपनी ओर आकर्षित करने के साथ नई जानकारी भी देंगे। 

Image credits: social media

न्यूयॉर्क के सिटी पार्क की तर्ज पर किया गया डेवलप

कोटा के सिटी पार्क को मैड्रिड के रेट्रो पार्क और न्यूयॉर्क के सिटी पार्क की तर्ज पर बनाया गया है।

Image credits: social media

13 सितंबर को होगा सिटी पार्क का शुभारंभ

कोटा का सिटी पार्क लगभग तैयार हो चुका है। 13 सितंबर को पार्क का शुभारंभ कर दिया जाएगा। 

Image credits: social media

विदेशों के पार्कों को देगा टक्कर

कोटा में तैयार यह हाईटेक सिटी पार्क स्टैच्यू, खूबसूरत वातावरण और सुविधाएं आपको किसी विदेश में बने पार्क का एहसास कराएंगे।

Image credits: social media

सिटी पार्क में होगी बर्ड एवियरी

कोटा के सिटी पार्क 45 मीटर लंबी और 26 मीटर ऊंची बर्ड एवियरी भी बनाई गई है। इसमें विदेशी पक्षी भी देखने को मिलेंगे।

Image credits: social media

50 हजार से अधिक पौधे लगाए

कोटा के सिटी पार्क में करीब 50 हजार से अधिक पौधे लगाए गए है जिससे यह काफी हरा भरा नजर आता है।  

Image credits: city park