राजस्थान के कोटा में 100 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय पार्क तैयार किया जा रहा है। पार्क का कुल एरिया करीब 71 एकड़ है।
कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए सिटी पार्क बनाया गया है। यहां आकर छात्र जरूर रिलैक्स फील करेंगे।
सिटी पार्क में साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े दो दर्जन से अधिक स्टैचू लगाए गए हैं। यह छात्रों को जरूर अपनी ओर आकर्षित करने के साथ नई जानकारी भी देंगे।
कोटा के सिटी पार्क को मैड्रिड के रेट्रो पार्क और न्यूयॉर्क के सिटी पार्क की तर्ज पर बनाया गया है।
कोटा का सिटी पार्क लगभग तैयार हो चुका है। 13 सितंबर को पार्क का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
कोटा में तैयार यह हाईटेक सिटी पार्क स्टैच्यू, खूबसूरत वातावरण और सुविधाएं आपको किसी विदेश में बने पार्क का एहसास कराएंगे।
कोटा के सिटी पार्क 45 मीटर लंबी और 26 मीटर ऊंची बर्ड एवियरी भी बनाई गई है। इसमें विदेशी पक्षी भी देखने को मिलेंगे।
कोटा के सिटी पार्क में करीब 50 हजार से अधिक पौधे लगाए गए है जिससे यह काफी हरा भरा नजर आता है।