2015 बैच की UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी हमेशा सुर्खियों में रही है। पहले मुस्लिम आईएएस से शादी और फिर उसी से तलाक। इसके बाद आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने के बाद तक चर्चा में रहीं।
अब IAS टीना को अपना स्टूडेंट बताने के चक्कर में एक कोचिंग संचालक बुरी तरह से फंस गया। वजह कोचिंग ने IQRA IAS ने कोचिंग की विज्ञापन में टीना को संस्थान की स्टूडेंट होना बताया है।
पूरा झूठ तब ही पकड़ा गया जब संस्थान के द्वारा 2015 बैच टॉपर टीना डाबी को खुद का स्टूडेंट बताया, क्योंकि इस संस्थान की स्थापना ही साल 2018 में हुई थी।
अभी तरह के झूठे और भ्रामक विज्ञापन पर कार्रवाई की गई है। इस कोचिंग संस्थान पर भ्रामक विज्ञापन करने पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
अगर कोई इस तरह का फर्जी काम करता है तो वह चाहे तो कोर्ट में मानहानि का दावा भी कर सकता है हालांकि अभी तक ऐसा नहीं किया गया है।
हमेशा टीना डाबी चर्चा का विषय बनी रहीं वर्तमान में वह मैटरनिटी लीव पर चल रही है। अंतिम बार वह जिला कलेक्टर जैसलमेर के पद पर रही।