राजस्थान के जोधपुर में जेल में बंद आसाराम को जेल में 10 साल पूरे हो चुके हैं। एक बार फिर राजस्थान की उस महिला आरपीएस का नाम चर्चा में है जिसने आसाराम को गिरफ्तार किया था।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान की महिला आरपीएस चंचल मिश्रा की जिन्होंने इस पूरे मामले को लेकर ऐसी चार्जशीट पेश कि लाख कोशिश के बावजूद भी आसाराम जेल से बाहर नहीं आ पाया।
आरपीएस की ट्रेनिंग करने के बाद चंचल को पहली पोस्टिंग जोधपुर में मिली। यहां रहते हुए उसने आसाराम को मध्य प्रदेश जाकर लाखों समर्थकों के बीच से गिरफ्तार कर लिया था।
जेल में रहने के बाद उसने करीब 15 बार जमानत याचिका लगवाई लेकिन वह एक बार भी बाहर नहीं आ पाया। यहां तक कि कई बार बीमार होने का नाटक भी किया।
बीते दिनों राजस्थान के भीलवाड़ा में इसी महिला आरपीएस ने सरजूदास नाम के एक महाराज को भी गिरफ्तार किया है। जो भी महिलाओं का यौन शोषण करता था।
कोर्ट में बयानों के दौरान भी आरपीएस चंचल मिश्रा सख्ती से डटी रही। हर एक गवाही मजबूती से हुई। इसका ही नतीजा है कि आज भी आसाराम जेल की चक्की पीस रहा है।