लाख कोशिश के बाद भी जेल से नहीं निकल पा रहा आसाराम, वजह ये लेडी सिंघम
Rajasthan Sep 04 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
आसाराम को जेल में 10 साल पूरे हो चुके
राजस्थान के जोधपुर में जेल में बंद आसाराम को जेल में 10 साल पूरे हो चुके हैं। एक बार फिर राजस्थान की उस महिला आरपीएस का नाम चर्चा में है जिसने आसाराम को गिरफ्तार किया था।
Image credits: social media
Hindi
ऐसी चार्जशीट पेश कि कोई नहीं कर सका फेल
हम बात कर रहे हैं राजस्थान की महिला आरपीएस चंचल मिश्रा की जिन्होंने इस पूरे मामले को लेकर ऐसी चार्जशीट पेश कि लाख कोशिश के बावजूद भी आसाराम जेल से बाहर नहीं आ पाया।
Image credits: social media
Hindi
लाखों समर्थकों के बीच से आसाराम को किया था अरेस्ट
आरपीएस की ट्रेनिंग करने के बाद चंचल को पहली पोस्टिंग जोधपुर में मिली। यहां रहते हुए उसने आसाराम को मध्य प्रदेश जाकर लाखों समर्थकों के बीच से गिरफ्तार कर लिया था।
Image credits: social media
Hindi
आसाराम के सभी बहाने अफसर ने कर दिए फेल
जेल में रहने के बाद उसने करीब 15 बार जमानत याचिका लगवाई लेकिन वह एक बार भी बाहर नहीं आ पाया। यहां तक कि कई बार बीमार होने का नाटक भी किया।
Image credits: social media
Hindi
सरजूदास महाराज को भी कर चुकीं है गिरफ्तार
बीते दिनों राजस्थान के भीलवाड़ा में इसी महिला आरपीएस ने सरजूदास नाम के एक महाराज को भी गिरफ्तार किया है। जो भी महिलाओं का यौन शोषण करता था।
Image credits: social media
Hindi
कोर्ट में चंचल मिश्रा सख्ती से डटी रहीं
कोर्ट में बयानों के दौरान भी आरपीएस चंचल मिश्रा सख्ती से डटी रही। हर एक गवाही मजबूती से हुई। इसका ही नतीजा है कि आज भी आसाराम जेल की चक्की पीस रहा है।