कहां पर यह मंदिर...जिसकी सोने की हैं दीवारें, करोड़ों का आता है चढ़ावा
Rajasthan Sep 05 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits: social media
Hindi
हर महीने करोड़ों का चढ़ावा आता
जब भी राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के सांवलिया मंदिर की बात आती है तो लोगों की जुबान पर एक बात जरूर रहती है यहां हर महीने करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
18 किलो सोना और 100 किलो चांदी लगी
इस मंदिर की खासियत है कि इसकी दीवारें सोने-चांदी से मिलकर बनाई गई हैं। जिसमें 18 किलो सोना और 100 किलो चांदी काम में ली गई है।
Image credits: social media
Hindi
3 महीने में बनकर तैयार हुईं सोने की दीवार
सोने की दीवारें बनाने के लिए गुजरात से मशीन भी मंगवाई गई। 3 महीने तक इस दीवार का काम चला। विशेष तौर पर सुरक्षा गार्ड भी लगाए गए और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही पूरा काम हुआ।
Image credits: social media
Hindi
दानपात्र पूरी दुनिया में मशहूर
सांवलिया जी मंदिर का भंडारा या दानपात्र पूरी दुनिया में मशहूर है। क्योंकि करोड़ों का दान आता है। यह पेटी माह में एक बार चतुर्दशी को खुलता है, पैसे गिनने के लिए मशीन लगानी पड़ती है।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे मंदिर तक पहुंचे
सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के और जाने वाले एनएच पर है जो कि भादसोड़ा ग्राम में स्थित है। जो चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से 41 किमी और डबोक एयरपोर्ट से 65 किमी की दूर है।
Image credits: social media
Hindi
कलेक्टर और मंदिर कमेटी बनाई दीवार
सांवालिया सेठ मंदिर में काफी चढ़ावा एकत्रित हो गया था, ऐसे में कलेक्टर और मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया कि मंदिर की दीवारें सोने-चांदी की बनवाई जानी चाहिए।